सरकार के इस फैसले से सोलर कंपनियों की बल्ले-बल्ले, सोमवार को इनके शेयरों पर रहेगी नजर
2026-27 तक 1 करोड़ सोलर पावर प्लांट स्थापित करना है, जिसके लिए 75,021 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पिछले तीन सालों में भारत को रीन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 6.1 बिलियन डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ है.सौर पैनलों की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 24,000 करोड़ रुपये की पीएलआई स्कीम शुरू की गई है.
CII इंटरनेशनल एनर्जी कॉन्फ्रेंस एंड एक्सबीशन 2024 को संबोधित करते हुए केंद्रीय रीन्यूएबल एनर्जी मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार पूरे एनर्जी सेक्टर में बदलाव ला रही है. पिछले तीन वर्षों में भारत को रीन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 6.1 बिलियन डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ है. क्लीन एनर्जी सेक्टर में भारत दुनिया के प्रमुख देशों में शामिल है और 2030 तक 500 गीगावाट नॉन-फॉसिल फ्यूल टारगेट को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सौर पैनलों की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 24,000 करोड़ रुपये की पीएलआई स्कीम शुरू की गई है.
इसके अलावा, 2025-26 तक 38 गीगावाट की क्षमता वाले सोलर पार्क बनाने की प्रक्रिया जारी है. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत भारतीय परिवारों को अपनी जरूरतों के लिए बिजली उत्पादन में सक्षम बनाना है. इस योजना का लक्ष्य 2026-27 तक 1 करोड़ सोलर पावर प्लांट स्थापित करना है, जिसके लिए 75,021 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सरकार के इस फैसले से सोलर सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों के लिए बेहतर अवसर है. सोमवार को इन कंपनियों पर नजर रखी जा सकती है.
Waaree एनर्जीज
वारी एनर्जीज लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर कंपनी है. इसके पास सोलर एनर्जी प्रोडक्ट्स का तगड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें मल्टीक्रिस्टलाइन मॉड्यूल, मोनोक्रिस्टलाइन मॉड्यूल और टॉपकॉन मॉड्यूल शामिल हैं. वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में वारी एनर्जीज लिमिटेड सोलर पीवी मॉड्यूल का सबसे बड़ा निर्माता है. इसकी इंस्टॉल्ड क्षमता 13.3 गीगावाट है. यह कंपनी देश और विदेश, दोनों जगह काम करती है. वारी एनर्जीज शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 5.53 फीसदी गिरकर 2871 रुपये पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: 2024 में PSU स्टॉक्स ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, ये हैं टॉप 10 कंपनियां
Premier एनर्जीज
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड सोलर इकोसिस्टम में एक अहम कंपनी है, जो सोलर सेल और सोलर पैनल को बनाती है और सप्लाई करती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सोलर सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफेशियल और बाइफेशियल मॉड्यूल, ईपीसी सॉल्यूशन और O&M सॉल्यूशन शामिल हैं. यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी सोलर सेल मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है और इसकी इंस्टॉल्ड क्षमता 2 गीगावाट है. यह भारत की चौथी सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर कंपनी भी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 6 प्रतिशत है और इसकी वार्षिक इंस्टॉल्ड क्षमता 4.13 गीगावाट है. प्रीमियर एनर्जीज शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 0.73 फीसदी बढ़कर 1296.35 रुपये पर पहुंच गया.
Tata पावर कंपनी
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी है, जो पावर प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, सोलर रूफ निर्माण, ईवी चार्जिंग स्टेशनों और कई अन्य व्यवसायों में शामिल है. वित्त वर्ष 2024 तक टाटा पावर सोलर भारत की तीसरी सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 7 प्रतिशत है और इसकी वार्षिक इंस्टॉल्ड क्षमता 4.97 गीगावाट है. यह भारत की पांचवीं सबसे बड़ी सोलर सेल निर्माता कंपनी भी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 6 प्रतिशत है और इसकी इंस्टॉल्ड क्षमता 0.53 गीगावाट है. टाटा पावर कंपनी शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 2.47 फीसदी गिरकर 402.40 रुपये पर पहुंच गया.
Adani एंटरप्राइजेज
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक होल्डिंग कंपनी है, जो एफएमसीजी, पावर, हवाई अड्डे, डेटा सेंटर, पोर्ट आदि जैसे क्षेत्रों में काम करती है. इसकी सहायक कंपनी मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी सोलर सेल निर्माता कंपनी है. इसका बाजार हिस्सा 50 प्रतिशत है और इसकी वार्षिक इंस्टॉल्ड क्षमता 4 गीगावाट है. यह भारत की पांचवीं सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर कंपनी भी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 5 प्रतिशत है. अडानी एंटरप्राइजेज शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 2.90 फीसदी गिरकर 2349.20 रुपये पर पहुंच गया.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.