कहीं सोने की गुजिया, कहीं चांदी की पिचकारी… होली के मौके पर लखनऊ में अनोखी बिक्री
होली के मौके पर लोगों ने गुजिया की खूब खरीदारी की है. ऐसे में गुजिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दुकान ने होली के लिए खास सोने से ढके हुए गुजिया बेचना शुरू किया है. इस "गोल्डन गुजिया" की कीमत 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. इसके हर एक पीस की कीमत 1,300 रुपये है.

होली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. होली के मौके पर लोगों ने गुजिया की खूब खरीदारी की है. ऐसे में गुजिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दुकान ने होली के लिए खास सोने से ढके हुए गुजिया बेचना शुरू किया है. इस “गोल्डन गुजिया” की कीमत 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. इसके हर एक पीस की कीमत 1,300 रुपये है.
24 कैरेट सोने की परत वाला गुजिया
इसकी कीमत लोगों को चौंका रही हैं. दुकान के मैनेजर शिवकांत चतुर्वेदी ने बताया कि इस मिठाई में 24 कैरेट सोने की परत है और खास ड्राई फ्रूट्स की स्टफिंग है.’गोल्डन गुजिया’ में 24 कैरेट सोने की परत है. इसमें खास ड्राई फ्रूट्स की स्टफिंग होती है. 24 कैरेट सोने और चांदी को भी खाया जा सकता है.
यह गुजिया 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम और 1,300 रुपये प्रति पीस की कीमत में बिक रही है. आमतौर पर गुजिया को खोया, मेवे और सूखे फल से तैयार किया जाता है. गोल्डन गुजिया में खाने योग्य सोने की पत्तियां इस्तेमाल की जाती हैं. इससे इसका रंग सोने जैसा दिखाई देता है.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
चांदी की पिचकारी का भी जलवा
लखनऊ में एक ज्वेलरी की दुकान ने होली के मौके पर खास चांदी की पिचकारी और छोटे बाल्टे 1 लाख रुपये में बेचना शुरू किया है. ज्वेलर आदेश कुमार जैन ने एएनआई से कहा, “यह एक पुरानी परंपरा है जिसमें यह ‘पिचकारी’ नवविवाहित जोड़े के परिवारों के बीच उपहार के रूप में दी जाती है. जहां दुल्हन का परिवार इसे दूल्हे के परिवार को देता है. इसकी कीमत 8,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है. इस साल खास बात यह है कि पहली बार इसमें बारीक नक्काशी, मीनाकारी का काम और पत्थर की सजीव चित्रकारी की गई है.
इतनी हुई बिक्री
इस सीजन में ऐसे चांदी के आर्टिफैक्ट्स की बिक्री बहुत अच्छी रही है. अब तक लखनऊ में करीब 1,000 पिचकारियां बिक चुकी हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे थोक व्यापारी हैं. बहुत से दुकानदारों ने हमसे खरीदारी की है. जिन्हें वे अपने ग्राहकों को बेचेंगे. मुझे लगता है कि आने वाले सालों में यह शादी की पिचकारी परंपरा और भी ज्यादा लोकप्रिय होगी.
ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन
Latest Stories

IndusInd Bank पर मंडराते संकट के बीच RBI ने दी सफाई, कहा- घबराने की जरूरत नहीं

बाजार में गिरावट के बीच सस्ते में मिल रहे ये 4 दमदार स्टॉक्स, Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो की है पसंद

बिजनेसमैन या हैं किसी कंपनी के कर्मचारी? जानिए नया और पुराना सिस्टम – कौन है आपके लिए बेस्ट?
