स्टार हेल्थ का डेटा लीक, हैकर कर रहे बड़ा घोटाला, आप भी तो नहीं हैं शिकार?

Telegram Bot की मदद से हुई थी हैकिंग लेकिन अब टेलीग्राम ने हैकर के अकाउंट की डीटेल देने से साफ इनकार कर दिया है और उस अकाउंट को बैन करने के लिए भी मना कर दिया है: स्टार

स्टार हेल्थ का डेटा लीक, हैकर कर रहे बड़ा घोटाल, आप भी तो नहीं हैं शिकार? Image Credit: Photo: Star Health/Facebook

भारत की सबसे बड़ी हेल्थ बीमा कंपनी स्टार हेल्थ को 68000 डॉलर की फिरौती मांगी गई. स्टार हेल्थ ने खुद बताया कि साइबर हैकर ने उनसे 68000 डॉलर की फिरौती मांगी है क्योंकि हाल में स्टार हेल्थ के ग्राहकों और मेडिकल रिकॉर्ड का डेटा लीक हो गया था.

68 हजार डॉलर यानी लगभग 57 लाख रुपये होंगे. स्टार हेल्थ कंपनी का मार्केट कैप 4 अरब डॉलर का है, रॉयटर्स ने 20 सितंबर को अपनी रिपोर्ट में बताया था कि किसी हैकर ने टेलीग्राम चैटबॉट और एक वेबसाइट का इस्तेमाल कर ग्राहकों के संवेदनशील डेटा समेत टैक्स डीटेल और मेडिकल क्लेम पेपर्स की जानकारी लीक कर दी जिसके बाद से कंपनी अपनी साख और बिजनेस संकट से निपटने की कोशिश कर रही है.

इसके बाद कंपनी के शेयर्स में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. कंपनी ने एक इंटरनल जांच भी शुरू की और टेलीग्राम सहित हैकर के खिलाफ कानूनी एक्शन भी लिया.

अब शनिवार, 12 अक्टूबर को स्टार ने कहा कि हैकर ने 68,000 डॉलर फिरौती के रूप में मांगे हैं, एक ईमेल में जो कंपनी के एमडी और चीफ एक्जिक्यूटिव को किए गए हैं.

दरअसल इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भारतीय स्टॉक एक्सचेंज ने रॉयटर्स की रिपोर्ट के आधार पर कंपनी से जानकारी मांगी क्या वाकई में इस डेटा लीक में कंपनी के चीफ सिक्यॉरिटी ऑफिसर शामिल हैं?

स्टार ने शनिवार को फिर दोहराया है कि उसे अधिकारी अमरजीत खनूजा को लेकर कोई गलत काम नहीं मिला है, हालांकि आंतरिक जांच जारी है.

टेलीग्राम ने नहीं बढ़ाया मदद का हाथ

इस पूरे मामले में टेलीग्राम ने हैकर के अकाउंट की डीटेल देने से साफ इनकार कर दिया है और उस अकाउंट को बैन करने के लिए भी मना कर दिया है.

बता दें उल अकाउंट का नाम ‘xenZen’ है. स्टार ने बताया कि उन्होंने इस बाबत कई नोटिस भेज दिए लेकिन टेलीग्राम एक्शन नहीं ले रहा.