Starbucks Cost Cutting: कर्मचारियों के बाद मेन्यू तक पहुंचा लेऑफ, नहीं मिलेंगे ये 13 ड्रिंक्स

Starbucks को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए कंपनी के CEO ब्रायन निकोल कॉस्ट कटिंग और रिस्ट्रक्चरिंग पर काम कर रहे हैं. स्टारबक्स ने अपने कॉर्पोरेट सेक्शन से दुनियाभर से 1,100 कर्मचारियों के लेऑफ के बाद कंपनी ने अपने मेन्यू से 13 ड्रिंक्स का भी लेऑफ करने का फैसला किया है.

स्टारबक्स के ये ड्रिंक हुए मेन्यू से बाहर Image Credit: Starbucks

Starbucks के CEO ब्रायन निकोल कंपनी की वर्कफोर्स के साथ ही स्टारबक्स के मेन्यू में भी कटौती करने जा रहे हैं. स्टारबक्स ने तय किया है कि अपने ड्रिंक्स मेन्यू से ऐसे ड्रिंक्स को बाहर करने का फैसला किया है, जो लोकप्रिय नहीं है. इस बदलाव की शुरुआत अगले सप्ताह 4 मार्च से होगी. यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब स्टारबक्स 1,000 से ज्यादा कॉर्पोरेट कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है, जो कि कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी है.

स्टारबक्स का कहना है कि कंपनी अपने ऑपरेशन्स को सुव्यवस्थित करने और ग्राहकों की सुविधा के लिए मेन्यू से 13 ड्रिंक्स को हटा रही है. कंपनी के सीईओ ब्रायन निकोल ने कुछ और भी बदलाव किए हैं. ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक निकोल का कहना है कि सिएटल स्थित कॉफी चेन को बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को प्राथमिकता देने के लिए मेन्यू को व्यवस्थित करने के लिए यह फैसले किए जा रहे हैं.

कुछ ड्रिंक्स की होगी वापसी

कंपनी ने इस संबंध में एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि 4 मार्च से ब्लेंडेउ फ्रैपुचीनो, रॉयल इंग्लिश ब्रेकफास्ट लाते और व्हाइट हॉट चॉकलेट जैसे ड्रिंक्स को हटाया जा रहा है. हालांकि, कुछ ड्रिक्स की वापसी भी होने जा रही है. खासतौर पर लेवेंडर बेवरेजेज की वापसी होगी. इसके अलावा एक नया ड्रिंक आइस्ड चैरी चाय को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है.

ग्राहकों को क्या फायदा

स्टारबक्स का कहना है कि मेन्यू से ड्रिंक्स कम करने का ग्राहकों को भी फायदा होगा. उन्हें मेन्यू को देखने और अपने पसंदीदा ड्रिंक्स चुनने में कम समय लगेगा. वहीं, ऑपरेशन्स के लेवल पर भी इससे कस्टमर को दी जाने वाली सर्विस के लिए वेट टाइम कम हो जाएगा.

मेन्यू में होगी और कटौती

स्टारबक्स का कहना है कि मेन्यू में आने वाले दिनों में और भी कटौती की जा सकती है. वित्त वर्ष 2025 के अंत तक कंपनी अपने मेन्यू में 30 फीसदी तक की कटौती करने का लक्ष्य रखती है.

ये ड्रिंक हुए बाहर

स्टारबक्स की तरफ से 4 मार्च से मेन्यू से हटाए जाने वाले ड्रिंक्स में आइस्ड माचा लेमोनेड, एस्प्रेसो फ्रैपुचीनो, कैफे वेनिला फ्रैपुचीनो, जावा चिप फ्रैपुचीनो, व्हाइट चॉकलेट मोचा फ्रैपुचीनो, चाय क्रीम फ्रैपुचीनो, कारमेल रिबन क्रंच क्रीम फ्रैपुचीनो, डबल चॉकलेट चिप क्रीम फ्रैपुचीनो, चॉकलेट कुकी क्रम्बल क्रीम फ्रैपुचीनो, व्हाइट चॉकलेट क्रीम फ्रैपुचीनो, व्हाइट हॉट चॉकलेट, रॉयल इंग्लिश ब्रेकफास्ट लाते और हनी आलमंडमिल्क फ्लैट व्हाइट को मेन्यू से हटा दिया जाएगा.