स्टार्टअप वर्ल्ड के ये हैं “पावर कपल्स”, यहां प्यार है, जुनून भी और करोड़ों का साम्राज्य

आज हम चार ऐसे जोड़ों की कहानी बताएंगे, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बड़ी-बड़ी कंपनियाँ स्थापित कीं. ये जोड़ियां न केवल अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वे काफी चर्चित रहती हैं. आइए जानते हैं कि इन्होंने अपनी प्रेम कहानी के साथ-साथ अपने करियर को किस तरह आकार दिया.

विनीता और कौशिक Image Credit: इंस्टाग्राम

भारत में स्टार्टअप का जमाना है और इस जमाने में कई जोड़े मिलकर नई-नई कंपनियां शुरू कर रहे हैं. इनमें से कुछ जोड़े तो इतने सफल हो गए हैं कि आज उनकी बातें हर जगह होती हैं. आइए आज हम ऐसे ही चार जोड़ों की कहानी जानते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बड़ी-बड़ी कंपनियां खड़ी की हैं.

Ghazal Alagh and Varun Alagh

गजल अलघ और वरुण फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

मामाअर्थ (Mamaearth) के को-फाउंडर गजल अलघ और वरुण अलघ अपनी कंपनी के आइडिया और उसकी स्थापना के बारे में बताते हैं कि जब उन्होंने अपने बच्चे का जन्म दिया तो उन्हें अपने बच्चे के लिए अच्छे और सुरक्षित प्रोडक्ट्स नहीं मिले. तभी इन्होंने सोचा कि क्यों न खुद ही ऐसे प्रोडक्ट्स बनाए जाएं जो बच्चों के लिए बिल्कुल सुरक्षित हों. इसी सोच से इन्होंने मामाअर्थ कंपनी शुरू की. आज Mamaearth भारत की सबसे बड़ी नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों में से एक है.

anand shahani and mehak sagar फोटो क्रेडिट- एक्स

Anand shahani and Mehak sagar

शादी की तैयारियां तो होती हैं, लेकिन इन तैयारियों में इतनी दिक्कतें होती हैं कि शादी का मजा ही किरकिरा हो जाता है. महक और आनंद के साथ भी ऐसा ही हुआ था. इसलिए इन्होंने wedmegood नाम की एक वेबसाइट बनाई जो शादी की सारी तैयारियां बहुत आसान बना देती है. आज wedmegood भारत की सबसे लोकप्रिय वेडिंग प्लानिंग website है.

विनीता और कौशिक फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

Vineeta and Kaushik Mukherjee

विनीता और कौशिक दोनों ही बिजनेस की दुनिया में बहुत नामी हैं. इन्होंने मिलकर SUGAR Cosmetics नाम की एक कंपनी शुरू की. SUGAR Cosmetics आज भारत की सबसे बड़ी ब्यूटी ब्रांड्स में से एक है. विनीता और कौशिक की जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते हैं और ये हमेशा से लोगों को प्रेरित करते रहते हैं.

स्वाति और रोहन भार्गव फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

Swati and Rohaan bhargava


Online Shopping करना तो सबको पसंद है, लेकिन अगर शॉपिंग करते समय पैसे भी बच जाएं तो क्या बात है, स्वाति और रोहन ने इसी सोच के साथ कैशकरो (Cashkaro) नाम की एक वेबसाइट बनाई. कैशकरो पर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और साथ ही साथ Cashback भी पाते हैं. आज Cashkaro भारत की सबसे बड़ी कैशबैक वेबसाइट है.

इसे भी पढ़ें- Video call से पुलिस कर सकती है गिरफ्तार! जानें गृह मंत्रालय ने क्या कहा