रन बनाइए और विकेट लीजिए… तभी मिलेगा करोड़ों में पैसा! भारतीय क्रिकेटरों के लिए कॉरपोरेट जैसे पैकेज का सुझाव

भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ महीने खराब रहे हैं, जिसकी वजह से खिलाड़ी सवालों के घेरे में हैं. अब खबर आ रही है कि बोर्ड को सुझाव दिया गया है कि खिलाड़ियों की सैलरी उनके प्रदर्शन के आधार पर तय की जाए.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए लागू हो सकता नया सैलरी स्ट्रक्चर. Image Credit: PTI

Indian Cricket Team Salary Structure: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाई है. इस हार के बाद टीम के प्रदर्शन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टेस्ट टीम की हालिया हार की समीक्षा के लिए हुई बैठक में खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन-आधारित वेरिएबल पे स्ट्रक्चर की शुरुआत करने का सुझाव दिया गया है. मतलब यह कि जितना बेहतरीन प्रदर्शन, उतना ही अधिक पैसा. 1-3 से सीरीज में मिली हार की समीक्षा के लिए हुई बैठक में कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर मौजूद थे.

कॉरपोरेट आधार पर तैयार हुआ स्ट्रक्चर

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इस कदम के पीछे सोच यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी की अधिक ‘जवाबदेह’ हों और अगर जरूरी हो तो उनके प्रदर्शन के आधार पर वेतन में कटौती की जाए. कहा जा रहा है कि यह सिस्टम कॉरपोरेट घरानों के अपने कर्मचारियों के सालाना वैल्यूशन करने के तरीके की तर्ज पर तैयार किया गया है.

कमाई पर पड़ेगा असर

सुझाए गए सिस्टम के अनुसार, अगर प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा तो इसका असर खिलाड़ियों की कमाई पर पड़ेगा. इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से लिखा कि यह सुझाव दिया गया कि खिलाड़ियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और अगर उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं पाया जाता है तो उन्हें वेतन में कटौती का सामना करना होगा.

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल मार्केट में सस्ता हुआ गोल्ड, जानें- भारत में कितने में मिल रहा 10 ग्राम सोना

इंसेंटिव सिस्टम

पिछले साल ही बीसीसीआई ने अपने टेस्ट खिलाड़ियों के लिए इंसेंटिव सिस्टम की शुरुआत की थी. इसके अनुसार, 2022-23 से एक सत्र में 50 प्रतिशत से अधिक टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच 30 लाख रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन मिलेगा. एक सत्र में कम से कम 75 प्रतिशत मैचों में शामिल होने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के लिए भुगतान बढ़कर 45 लाख रुपये प्रति गेम हो जाता है.

यह खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट के लिए बोर्ड द्वारा घोषित 40 करोड़ रुपये के फंड का हिस्सा था. इसे ऐसे समय में खिलाड़ियों को लाल गेंद वाले क्रिकेट की ओर आकर्षित करने के लिए पेश किया गया था, जब टी20 फॉर्मेट और इंडियन प्रीमियर लीग बहुत (IPL) आकर्षक बन गए हैं,

खराब रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

टीम मैनेजमेंट को लगता है कि बोर्ड को इस मुद्दे को संबोधित करने की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अगली पीढ़ी टेस्ट क्रिकेट और भारत के टेस्ट कैप के महत्व को समझे. भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ महीने खराब रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में हार से पहले, उन्हें घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे 12 साल से लगातार 18 सीरीज जीतने का सिलसिला टूट गया था.