इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में दी TATA की कार और रॉयल एनफील्ड की बाइक

एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि कर्मचारियों को मिलने वाले उपहार में टाटा कार, एक्टिवा स्कूटर और रॉयल एनफील्ड बाइक शामिल हैं. खास बात यह है कि कंपनी की तरफ से 20 कर्मचारियों को इस तरह के गिफ्ट दिए गए हैं.

चेन्नई की कंपनी ने कर्मचारियों को दिया गिफ्ट. Image Credit: TATA Motors

अखबारों में आए दिन ले ऑफ की खबरें मिलती हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां घाटे को कम करने के लिए अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं. लेकिन आज मैं एक ऐसी कंपनी के बार में बात करने जा रहा हूं, जिसने अपने कर्मचारियों को उनकी मेहनत और काम के प्रति समर्पण के लिए गिफ्ट में बाइक और कारें दी हैं. कंपनी का मानना है कि उसकी इस पहल से कर्मचारियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे पहले के मुकाबले ज्यादा मेहनत और लगन के साथ काम करेंगे. इससे कंपनी का ग्राफ तेजी से ऊपर जाएगा.

दरअसल, हम जिस कंपनी के बारे में बात करने जा रहे हैं, उसका नाम सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड है. इस कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में है. इसने अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार दिया है, ताकि वे फर्म के प्रति कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ काम कर सकें. इसके लिए उसने अपने कर्मचारियों को मोटरसाइकिल और कारें उपहार में दी हैं. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

गिफ्ट में मिली इस कंपनी की कार

पीटीआई के मुताबिक, शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि कर्मचारियों को मिलने वाले उपहार में टाटा कार, एक्टिवा स्कूटर और रॉयल एनफील्ड बाइक शामिल हैं. खास बात यह है कि कंपनी की तरफ से 20 कर्मचारियों को इस तरह के गिफ्ट दिए गए हैं. वहीं, कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक डेन्ज़िल रेयान ने एक बयान में कहा कि हमारा मिशन सभी साइज के व्यवसायों के लिए लॉजिस्टिक्स को सरल बनाना है. उन्होंने कहा कि हम पारंपरिक शिपिंग और लॉजिस्टिक्स प्रक्रियाओं में आ रही दिक्कतों को समझते हैं. ऐसे में हमारा लक्ष्य ऐसे समाधान प्रदान करना है जो न केवल कुशल हों बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूक भी हों.

ये भी पढ़ें- Gucci और Dior जैसे लग्जरी ब्रांन्ड ने बदला ट्रेंड, अब लाखों नहीं हजारों में खरीदे स्टाइलिश सामान

कर्मचारियों को गिफ्ट देने के फायदे

गिफ्ट देने की बात पर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के कल्यान के लिए इस तरह के पुरस्कार समारोह होते रहना चाहिए. इससे कर्मचारियों में जोश आता है. इससे वे और मेहनत और लगन के साथ काम करते हैं. डेन्ज़िल रेयान ने कहा कि कर्मचारियों को समय-समय पर गिफ्ट के रूप में कार और बाइक देने से उनमें कंपनी के प्रति जुड़ाव बढ़ जाता है. इससे उनकी प्रदर्शन भी बेहतर हो जाती है. क्योंकि उपहार से प्रेरित कर्मचारी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. दरअसल, सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का समाधान करती है. जैसे देरी से शिपमेंट, पारदर्शिता की कमी और अकुशल आपूर्ति श्रृंखला समाधान इत्यादि.