Swiggy 10 मिनट में पहुंचाएगा खाना, 400 शहरों में शुरू की Bolt सर्विस
स्विगी ने अपनी 10 मिनट की फूड डिलीवरी सर्विस "बोल्ट" को भारत के 400 से ज्यादा शहरों में फैलाने का ऐलान की . इस सेवा के तहत, कंपनी ने 2 किलोमीटर के दायरे में तेजी से डिलीवरी देने का फैसला लिया है.
भारत में फूड डिलीवरी और क्विक मार्ट ऐप स्विगी ने सोमवार को बताया कि कंपनी अपनी 10 मिनट की फूड डिलीवरी सर्विस बोल्ट का देशभर के 400 से अधिक शहरों में विस्तार करेगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस कदम के लिए उसने देशभर के 4,000 से ज्यादा प्रतिष्ठानों से पार्टनरशिप की है.
स्विगी की बोल्ट सर्विस ऐसी वस्तुओं की डिलीवरी प्रदान करती है, जिनकी तैयारी में जीरो या न्यूनतम समय लगता है. लेकिन ऑर्डर ग्राहक के स्थान से 2 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए. जानकारों का कहना है कि कंपनी के इस फैसले के पीछे उसका क्विक सेगमेंट में जोमैटो से पिछड़ना है. इस फैसले से कंपनी को उम्मीद है कि वह मार्केट में खोई हुई हिस्सेदारी वापस पा सकती है.
2 किलोमीटर के अंदर डिलीवरी
स्विगी ने कहा है कि बोल्ट सर्विस के लिए कंपनी ने अपने डिलीवरी पार्टनर्स को अभी तक कोई खास ट्रेनिंग नहीं दी है. अभी रेगुलर डिलीवरी करने वाले ही इसका भी डिलीवरी करेंगे. कंपनी ने बताया कि एक रणनीति के तहत उसने तेज डिलीवरी के बजाय 2 किलोमीटर के दायरे में ही डिलीवरी देने का फैसला लिया है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि बोल्ट सर्विस अभी बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली, मुंबई और पुणे में उपलब्ध थी, और इस ऐलान के बाद जल्द ही यह सर्विस जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, रुड़की, गुंटूर और शिलांग जैसे शहरों में भी उपलब्ध होगी
क्विक मार्ट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा
स्विगी के इस फैसले से देश में क्विक-कॉमर्स मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है, इस सेगमेंट ने पिछले एक साल में 100% से ज़्यादा की ग्रोथ देखी है. इस सेगमेंट में पहले से ही मौजूद जोमैटो का ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट (स्विगी की क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म), नेक्सस समर्थित जेप्टो और टाटा का बिगबास्केट पहले ही प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.
कितना बड़ा है क्विक कॉमर्स मार्केट?
मार्केट इंटेलिजेंस फर्म रेडसीर की रिपोर्ट बताती है कि भारत का क्विक कॉमर्स मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. यह पिछले साल ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) के मामले में बढ़कर 2.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.