Swiggy ने लॉन्च किया One BLCK, कॉकटेल, ड्रिंक के साथ अनलिमिटेड फूड डिलीवरी का मौका
स्विगी ने One BLCK लॉन्च किया है, जिससे कंपनी के ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलने वाली है. अगर आप One BLCK के मेंबर बनते हैं, तो आपको मौजूदा Swiggy One के सभी फायदे मिलेंगे.यह स्कीम तीन महीने की सदस्यता के लिए 299 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. One BLCK को अलग-अलग चरणों में शुरू किया जाएगा ताकि यह पूरे भारत में चुनिंदा यूजर्स के लिए सुलभ हो सके.
भारत की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने One BLCK लॉन्च किया है, जिससे कंपनी के यूजर्स को कई सुविधाएं मिलेंगी. One BLCK के जरिए स्विगी के ग्राहकों को एक नया अनुभव मिलेगा. इस मेंबरशिप के तहत, ग्राहकों को स्विगी डाइनआउट के माध्यम से चुनिंदा पार्टनर रेस्टोरेंट्स में मुफ्त कॉकटेल और ड्रिंक्स का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, ऑन-टाइम गारंटी के साथ फास्ट फूड डिलीवरी और शीर्ष-स्तरीय कस्टमर केयर एजेंट तक सीधी पहुंच जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.
क्या होंगे फायदे
अगर आप One BLCK के मेंबर बनते हैं, तो आपको मौजूदा Swiggy One के सभी लाभ मिलेंगे. इसके साथ ही, आप फूड ऑर्डर और इंस्टामार्ट से अनलिमिटेड सामान मंगवा सकते हैं, और इसके लिए कोई डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा. खाने के ऑर्डर पर आकर्षक छूट मिलेगी. Amazon Prime, Hotstar, Hamleys और Cinepolis जैसी सेवाओं के अतिरिक्त लाभ भी मेंबर्स को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Toyota Camry शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
क्या कहना है कंपनी का
स्विगी के सह-संस्थापक और सीजीओ फनी किशन ने कहा, “हम Swiggy One BLCK को पेश करते हुए बेहद खुश हैं. यह उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो स्विगी से हाई-लेवल सर्विस, सुविधा और विशेष प्रिविलेज की मांग करते हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि Swiggy One BLCK प्रीमियम यूजर्स के लिए बिजनेस-क्लास के बराबर है, जो स्पीड, विश्वसनीयता और व्यक्तिगत देखभाल को सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं. “इस लॉन्च के साथ, हम उद्योग में प्रीमियम मेंबरशिप के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित कर रहे हैं.” हालांकि ये सिर्फ invite-only है, आप खुद से इसका सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकते हैं.
प्लान की कीमत
यह स्कीम तीन महीने की सदस्यता के लिए 299 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. One BLCK को अलग-अलग चरणों में शुरू किया जाएगा ताकि यह पूरे भारत में चुनिंदा यूजर्स के लिए सुलभ हो सके. मौजूदा Swiggy One मेंबर्स भी इस नई मेंबरशिप में अपग्रेड कर सकते हैं.
2021 में Swiggy One के लॉन्च के बाद से, कंपनी ने यह देखा है कि प्रीमियम यूजर्स, नॉन-मेंबर्स की तुलना में तीन गुना अधिक खर्च करते हैं. One BLCK के जरिए स्विगी का लक्ष्य अपनी सेवाओं (फूड डिलीवरी, इंस्टामार्ट, डाइनआउट और जिनी) को और अधिक विकसित करना और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है.