महज 10 मिनट में होगी स्मार्टफोन की डिलीवरी, Swiggy इंस्टामार्ट ने शुरू की नई सर्विस, Blinkit-Zepto को देगा टक्कर
अगर आप भी नया फोन लेने के लिए शॉप पर जानें की सोच रहे हैं, लेकिन वक्त न हीं निकाल पा रहे हैं तो टेंशन न लें, क्योंकि क्विक कॉमर्स कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा लेकर आई है. इसके तहत चुनिंदा शहरों में 10 मिनट के अंदर स्मार्टफोन की डिलीवरी की जाएगीswiggy instamart 10 मिनट में घर पहुंचाएगा मोबाइल फोन की डिलीवरी की जाएगी.

Swiggy Instamart 10 minutes smartphone delivery: अगर आपको भी नया स्मार्टफोन चाहिए तो बस एक टैप करें और मोबाइल चंद मिनटों में आपके घर पहुंच जाएगा. दरअसल क्विक कॉमर्स कंपनी Swiggy Instamart ने अपने ग्राहकों के लिए नई सर्विस शुरू की है. इसके तहत कंपनी महज 10 मिनट में स्मार्टफोन की डिलीवरी करेगी. ये सर्विस शुरुआती दौर में 10 बड़े शहरों में मिलेगी.
Swiggy Instamart ने 24 मार्च यानी सोमवार को अपनी इस नई सुविधा का ऐलान किया. कंपनी ने बताया कि वो10 बड़े शहरों जिनमें बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे शामिल हैं, इनमें अभी ये सर्विस शुरू की गई है. जल्द ही बाकी शहरों में भी ये सुविधा पहुंचेगी. इंस्टामार्ट के CEO अमितेश झा का कहना है कि अब कस्टमर्स को फोन खरीदने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं हैं, वे बस एक टैप पर लेटेस्ट फोन पा सकते हैं. कस्टमर्स इस क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म से iPhone 16e, Samsung M35, OnePlus Nord CE और Redmi 14C जैसे स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.
मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट
कंपनी की ऐप से शॉपिंग करने के अलावा कुछ खास कंपनी कं क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदने पर कस्टमर को अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. स्विगी इंस्टामार्ट के मुताबिक जो लोग ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो उन्हें 11,499 रुपये से ज्यादा की खरीद पर 5% डिस्काउंट भी मिलेगा यानी 4,000 रुपये तक की बचत होगी.
यह भी पढ़ें: 10 रुपये के सिक्के नहीं लेने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई, RBI ने जारी किया टोल फ्री नंबर
विरोधी कंपनियों को टक्कर देने की प्लानिंग
Swiggy के बड़े राइवल्स Blinkit और Zepto पहले से ही स्मार्टफोन डिलीवर कर रहे हैं. हाल ही में Blinkit और Zepto ने तो सारे Apple प्रोडक्ट्स तक अपनी लिस्ट में डाल दिए. अब Swiggy भी इस रेस में आगे बढ़ने के लिए मैदान में उतर पड़ा है. ग्रॉसरी और रोजमर्रा के सामान के अलावा अब ये क्विक कॉमर्स कंपनी महंगे सामान भी बेचेगी.
Latest Stories

पता चल गया… महाकुंभ में कैसे हुई थी करोड़ों लोगों की गिनती, योगी आदित्यनाथ ने बता दिया तरीका

संकट में फंसी इस कंपनी पर अडानी की नजर, खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

चार दिन की गिरावट के बाद सोने की कीमत ने भरी उड़ान, जानें- आज कितना रुपया महंगा हुआ गोल्ड
