झटपट डिलीवरी का ऐसा इस्तेमाल जानकर रह जाएंगे हैरान! स्विगी इंस्टामार्ट ने खुद बताई हकीकत
स्विगी इंस्टामार्ट ने साल 2024 में सबसे ज्यादा ऑर्डरों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट के अनुसार, इस बार दिल्ली और देहरादून के ग्राहकों का इंस्टामार्ट पर दबदबा रहा, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा खर्च किया. स्विगी की रिपोर्ट बताती है कि पूरे देश में इस प्लेटफॉर्म से सबसे अधिक ऑर्डर की गई पांच चीजों में शामिल हैं दूध, दही, डोसा बैटर, चिप्स और सॉफ्ट ड्रिंक. मजेदार बात यह है कि हर 15 ऑर्डरों में से 1 में दूध का पैकेट था, जबकि हर 5 ऑर्डरों में से 1 में फल या सब्जी शामिल थी.
10 मिनट में सब कुछ का वादा करने वाली क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म से लोग साल दर साल बढ़ते जा रहे हैं. बिना किसी हिचक और घर बैठकर किसी भी सामान को ऑर्डर करने का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है. चाहे वैलेंटाइन पर हर मिनट 307 गुलाब का ऑर्डर हो या घर में गुपचुप तरीके से चिप्स मंगवाए जा रहे हों, रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर त्योहारों की तैयारियों तक, स्विगी इंस्टामार्ट से क्या मंगवाया और सबसे ज्यादा लोगों ने क्या खरीदा, इसे लेकर क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी इंस्टामार्ट ने रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और देहरादून के कस्टमर्स ने इंस्टामार्ट पर 20 लाख से ज्यादा खर्च किए हैं.
साल 2024 में स्विगी इंस्टामार्ट पर सबसे बड़ी खरीदारी में क्या शामिल रहा?
इस साल सबसे ज्यादा दिल्ली और देहरादून के कस्टमर्स ने इस प्लेटफॉर्म पर अपना पैसा खर्च किया. कस्टमर्स ने आटा, दूध और तेल की ऐसी खरीदारी की है. स्विग्गी की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे देश में इस प्लेटफॉर्म से सबसे ज्यादा जो पांच चीजें ऑर्डर की गईं, उनमें शामिल हैं, दूध, दही, डोसा बैटर, चिप्स और सॉफ्ट ड्रिंक. साथ ही मजे की बात ये है कि हर 15 ऑर्डरों में से 1 में दूध का पैकेट था और हर 5 ऑर्डरों में से 1 में या तो फल या फिर सब्जी.
अजीबो-गरीब ऑर्डर
पेट्स की देखभाल: मुंबई के एक कस्टमर ने अपने पालतू जानवरों के लिए 15 लाख रुपये खर्च किए.
गैजेट लवर्स: चेन्नई के एक कस्टमर ने 1.25 लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदे, जिनमें गेमिंग ईयरफोन, स्मार्टवॉच और टोस्टर शामिल थे.
मैंगो लवर्स: हैदराबाद के एक कस्टमर ने मई में 35,000 रुपये के आम खरीदे.
त्योहार का जादू: अहमदाबाद में धनतेरस पर 8.32 लाख रुपये के सोने के सिक्के खरीदे गए, जबकि पूरे देश में दिवाली पर 45 लाख रुपये की झाड़ू बिकी.
दिन-रात के फूड चार्ट
अगर सुबह 4 बजे से लेकर 7 बजे के फूड चार्ट पर गौर किया जाए तो, सबसे ज्यादा दूध, सब्जियां, और अंडे ऑर्डर हुए हैं. वहीं रात 10 बजे से सुबह 4 बजे के बीच आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, और चिप्स ऑर्डर हुए हैं.
शहरों की खासियत
रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दिल्ली वालों ने करीब 60 करोड़ की इंस्टेंट नूडल्स और पोटैटो चिप्स खा गए, तो वहीं बेंगलुरू वालों ने खुद की सफाई पर ध्यान दिया. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने करीब 2.7 लाख रुपये की ब्रश और अंडरवियर मंगवाएं.
फेस्टिवल और प्यार की बातें
रक्षा बंधन: 8 लाख राखियां डिलीवर हुईं, एक यूजर ने एक बार में 31 राखियां ऑर्डर कीं.
वैलेंटाइन:14 फरवरी को हर मिनट 307 गुलाब डिलीवर हुए.
और हैं क्या खास ?
इस साल रात 10 से 11 बजे के बीच चिप्स और फ्लेवर वाले कंडोम सबसे ज्यादा मंगाए गए. वहीं हैदराबाद में सबसे सस्ता ऑर्डर हुआ, यहां 3 रुपये की पेंसिल शार्पनर मंगवाए गए. इसके अलावा हैदराबाद और बेंगलुरू में इस बार इस प्लेटफॉर्म ने इको फ्रेंडली का माहौल तैयार किया. इस बार हैदराबाद और बेंगलुरु में ‘बैग के बिना डिलीवरी’ का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया.
इसे भी पढ़ें- अब तक नहीं फाइल किया ITR, 31 दिसंबर है आखिरी मौका, फिर होगी ये कार्रवाई