इस कंपनी को गुजरात में मिला 1,200 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट, फोकस में रखें शेयर
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ग्रुप के ग्लोबल सीईओ अमित जैन ने कहा कि हमें यह प्रतिष्ठित ऑर्डर प्राप्त करने पर गर्व है. यह ऑर्डर भारत और खासकर गुजरात के स्वच्छ ऊर्जा की ओर ट्रांजिशन का समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा बाजारों में से एक है.
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एसडब्ल्यूआरईएल) ने रविवार को लगभग 1,200 करोड़ रुपये की नई सौर परियोजना हासिल करने की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि उसे गुजरात में 500 मेगावाट (एसी) सौर पीवी परियोजना के लिए बैलेंस ऑफ सिस्टम (बीओएस) के डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में तीन साल की अवधि के लिए व्यापक ओएंडएम (संचालन और रखरखाव) भी शामिल है.
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ग्रुप के ग्लोबल सीईओ अमित जैन ने कहा कि हमें यह प्रतिष्ठित ऑर्डर प्राप्त करने पर गर्व है. यह ऑर्डर भारत और खासकर गुजरात के स्वच्छ ऊर्जा की ओर ट्रांजिशन का समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा बाजारों में से एक है. इसलिए उसे ऊर्जा सुरक्षा, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को मजबूत करते हुए जलवायु चुनौतियों को कम करने के लिए टिकाऊ विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
जैन ने कहा कि भारत 2030 तक 500 गीगावाट नॉन फॉसिल फ्यूल क्षमता के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी ऊर्जा क्षमता को बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि हम भारत के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के भविष्य के विकास और इसे समर्थन देने में अपनी बढ़ी हुई भूमिका के बारे में आश्वस्त हैं.
28 देशों में फैला हुआ है कारोबार
स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी 28 देशों में 20.7 गीगावाट-पीक (GWp) से अधिक सौर परियोजनाओं के पोर्टफोलियो के साथ काम करती है, जिसमें निर्माण के विभिन्न चरणों में शामिल हैं. इसका O&M पोर्टफोलियो 7.8 GWp तक फैला हुआ है, जिसमें तीसरे पक्ष द्वारा निर्मित परियोजनाएं शामिल हैं. बयान के अनुसार, यह दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बाजारों की जरूरतों को पूरा करते हुए उपयोगिता-स्तरीय सौर, फ्लोटिंग सौर और हाइब्रिड ऊर्जा भंडारण प्रणालियों के लिए EPC समाधान प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें- ये हैं ‘पॉपकॉर्न मैन ऑफ इंडिया’, PVR-ताज होटल्स से Popcorn तक का सफर
512 करोड़ के दो सौर ईपीसी ऑर्डर मिले
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी अक्षय इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण समाधान का एक एंड-टू-एंड प्रोवाइडर है. इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने निजी स्वतंत्र बिजली उत्पादकों से 512 करोड़ रुपये के दो सौर ईपीसी ऑर्डर हासिल किए. इनमें गुजरात में 250 मेगावाट की डीसी परियोजना और महाराष्ट्र में 65 मेगावाट की डीसी परियोजना शामिल है.
शेयर पर रखें नजर
वहीं, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड का शेयर 20 दिसंबर को शाम साढ़े तीन बजे 4.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 444 रुपये पर बंद हुआ है. हालांकि, पिछले एक साल में इसके शेयर ने 0.87 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. अब सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलने पर इसके शेयरों में तेजी भी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- आखिरी तारीख से पहले दाखिल कर लें ITR, वरना होगा बड़ा पछतावा