कभी सड़कों पर फल बेचता था यह परिवार, आज है बॉलीवुड का सबसे अमीर
कभी सड़कों पर फल बेचने वाला यह परिवार आज बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार है. बिना किसी गॉड फादर के इस परिवार ने बुलंदी के उस मुकाम को उस हासिल कर लिया है, जहां तक किसी भी व्यक्ति को पहुंचने में पसीने छूट जाते है. आईए जानते है इस परिवार के बारे में सब कुछ...
बॉलीवुड का जिक्र जब भी होता है हमारे जेहन में नेम, फेम, पैसा , शोहरत जैसे शब्द मंडराता है. बॉलीवुड में कई ऐसी हस्तियां है जिनके पास करोड़ो में धन दौलत है. बॉलीवुड में एक ऐसा ही परिवार है जो फर्श से अर्श का रास्ता तय किया है. ऐसा माना जाता है कि बिना किसी गॉड फादर के इस परिवार ने बुलंदी के उस मुकाम को उस हासिल कर लिया है, जहां तक किसी भी व्यक्ति को पहुंचने में पसीने छूट जाते है. इस परिवार का नाम है भूषण कुमार का परिवार, जो T-Series के मालिक हैं.
आपको यह जानकर हैरानी होगी की यह परिवार कभी सड़कों पर फल बेचता था लेकिन आज बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवार के रूप में उभर कर सामने आया है. ‘सब दिन होत न एक समान’ वाली कहावत आज के संदर्भ में इस परिवार पर बिल्कुल सटीक बैठती है.
ये भी पढे़: भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में टॉप पर
हाल ही में हुरुन इंडिया ने अपनी एक हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी किया है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 ने अलग-अलग क्षेत्रों के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी की है. आपको यह जानकर हैरानी होगी की भूषण कुमार का परिवार बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार है. इस परिवार के पास 10,000 करोड़ रुपये की साझा संपत्ति है.
वाकई में इस परिवार की दौलत की यात्रा प्रेरणादायक है. ऐसा क्यों, क्योंकि एक तरफ जहां सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े-बड़े स्टार अपनी बादशाहत से लोगों के दिलों दिमाग पर राज करते है. उन बड़े स्टार को पीछे छोड़ते हुए सड़कों पर फल बेचने वाला परिवार आज बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार है.
किसके पास कितनी दौलत
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट ने व्यक्तिगत संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार भूषण कुमार अकेले ही परिवार की 10,000 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति का 80% हिस्सा रखते हैं. बाकी संपत्ति भूषण के चाचा किशन कुमार की है.जो T-series के सह-मालिक हैं. भूषण की बहन तुलसी 250 करोड़ रुपये और खुशाली कुमार 250 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन है.
ऐसे हुई थी शुरुआत
इस यात्रा की शुरुआत गुलशन कुमार से शुरू हुई. गुलशन कुमार दिल्ली में फल विक्रेता के रूप में शुरुआत की थी. साल 1970 के दशक में उनकी किस्मत बदल गई. उन्होंने और उनके पिता ने एक गाने के कैसेट की दुकान खोली. जिसके बाद उन्होंने सुपर कैसेट्स की स्थापना की. बाद में टी-सीरीज के रूप में उभरकर आया. आज टी-सीरीज के पास एक प्रमुख मूवी स्टूडियो, कई सहायक कंपनियां और यहां तक कि नोएडा में गुलशन कुमार फिल्म और टेलीविजन संस्थान भी है.
ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत