IPL के लिए फैंटेसी ऐप भी तैयार, लैम्बोर्गिनी से लेकर थार के ऑफर, KKR vs RCB के लिए 165 करोड़ का पूल

IPL के त्योहार को देखते हुए फैनटसी ऐप के मेकर्स इसका प्रचार प्रसार जोरो शोरो कर रहे है. ऐसे में अगर आप भी इन गेम्स में पैसा लगाकर अपनी किस्मत आजमाते है तो ये खबर आपके लिए है. हम आज यह जानेंगे कि इस साल फैनटसी ऐप में क्या नया है. क्या नए अवार्ड और प्राइस पूल तय किए गए है.

फैंटेसी ऐप्स में यूजर किसी भी मैच के लिए अपनी टीम बनाते हैं और एंट्री फीस देकर ऐप के द्वारा संचालित प्राइज पूल में हिस्सा लेते हैं. Image Credit: Money 9

Fantasy apps: IPL देश और दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग में से एक है. इसके आयोजन में अरबों खरबों रुपए खर्च किए जाते है. फैंटेसी ऐप ने भी IPL के लिए कमर कस लिया है. आप इसमें हिस्सा लेकर लैम्बोर्गिनी से लेकर थार तक अपने नाम कर सकते है. ऐसे में हम आज यह जानेंगे कि इस साल फैनटसी ऐप में इस साल क्या नया है. क्या नए अवार्ड और प्राइस पूल तय किए गए है. आइए जानते है.

क्या है फैनटसी ऐप?

फैनटसी ऐप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. यहां यूजर्स असली खिलाड़ियों से अपनी वर्चुअल टीम बनाते हैं. उनके असली मैचों में प्रदर्शन के आधार पर दूसरों से मुकाबला करते हैं. यूजर्स असली खेल टीमों से खिलाड़ी चुनते हैं. खिलाड़ियों के रन, विकेट या पॉइंट्स जैसे प्रदर्शन से पॉइंट्स मिलते हैं. जो टीम सबसे ज्यादा पॉइंट्स बनाती है, वह इनाम या पैसा जीतती है. यह क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और कबड्डी जैसे खेलों के लिए उपलब्ध है. कुछ मशहूर फैनटसी ऐप्स हैं में ड्रीम11, माय 11 सर्कल, फोन 2 प्ले और विजन 11 शामिल है.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित

ड्रीम 11

फैनटसी ऐप्स की दुनिया में ड्रीम11 सबसे अधिक फेमस है. इस बार के IPL के लिए कंपनी का कैंपेन “आपकी टीम में कौन?” है. इस  कैंपेन में बॉलीवुड स्टार आमिर खान और रणबीर कपूर क्रिकेटरों के साथ मजेदार अंदाज में नजर आ रहे है. इसके अलावा रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, आर. अश्विन, ऋषभ पंत, अरबाज खान और जैकी श्रॉफ शामिल हैं. इस साल आप ड्रीम कॉइन्स का इस्तेमाल करके कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं.

साल 2023 में इस टूर्नामेंट में ड्रीम11 ने 170 से ज्यादा लोगों को करोड़पति बनाया. ड्रीम11 पर आप फैंटेसी क्रिकेट खेलकर नकद पुरस्कार और इनाम जीत सकते हैं. मेगा कॉन्टेस्ट में पहला इनाम 4 लाख रुपए से 2.5 करोड़ रुपए तक हो सकता है. यह कॉन्टेस्ट के प्रकार पर निर्भर करता है. साथ ही रोहित शार्मा कि लैम्बोर्गिनी जीतने का मौका मिल सकता है. नवंबर 2021 में ड्रीम11 की वैल्यूशन 8 बिलियन डॉलर थी. अक्टूबर 2023 में ड्रीम11 के पास 200 मिलियन (20 करोड़) यूजर्स हैं.

माय 11 सर्कल

माय 11 सर्कल को भाविन पंड्या और त्रिविक्रमण थम्पी ने तैयार किया था. मेगा कॉन्टेस्ट में एंट्री की फीस बस 49 रुपये है. हर रोज 3 करोड़ रुपये जीत सकते है. इस प्लेटफॉर्म पर 10 मिलियन से ज्यादा खिलाड़ी जुड़े है. इसके अलाव आप महिंद्रा थार भी अपने घर ले जा सकते है.

विजन 11

विजन 11 ने इस बार 20 करोड़ से ज्यादा की डेली विनिंग्स का धांसू पूल तैयार किया है. यानी यहां कॉन्टेस्ट खेलकर 20 करोड़ रुपये तक झटक सकते हो. साथ ही कंपनी ने 200 से अधिक डेली कॉन्टेस्ट्स का प्लान बनाया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना इसके ब्रांड एंबेसडर हैं. रिपोर्ट्स के हिसाब से 31 मार्च 2023 तक विजन 11 की सालाना कमाई 26.3 मिलियन डॉलर थी.

BCCI ने दी हरी झंडी

अभी इंडियन क्रिकेट टीम का ऑफिशियल स्पॉन्सर Dream11 है. यह एक सुपरहिट इंडिया फैंटसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म है. हाल ही में BCCI ने क्रिप्टो विज्ञापनों पर बैन लगा दिया, लेकिन Dream11 को ऑफिशियल स्पॉन्सर बनाए रखा. BCCI ने  फैनटसी ऐप को हरी झंडी दे दी है.

ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन

Disclaimer: Money9live आपको किसी भी ऑनलाइन गेमिंग ऐप या फैंटेसी ऐप पर पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है. यहां केवल जानकारी दी गई है.