भारत पर टैरिफ होगा बेअसर, अमेरिका के साथ मिलकर बनाया बड़ा प्लान, चीन की हालत होगी पस्त!

US President डोनाल्ड ट्रंप की भारत से सबसे बड़ी शिकायत यही रही है कि भारत की तरफ से अमेरिका को तमाम चीजें निर्यात की जाती हैं. लेकिन, भारत ने अमेरिकी उत्पादों के लिए अपने बाजार को बंद कर रखा है. लेकिन, भारत ने अमेरिका की इस शिकायत को दूर करने के लिए एक प्लान बनाया है. इस प्लान से अमेरिका की यह शिकायत तो दूर होगी ही, साथ ही चीन की घेराबंदी भी आसान होगीी, जो कि भारत और अमेरिका दोनों देशों का साझा लक्ष्य है. भारत-अमेरिका के बीच होने वाली इस डील का खासतौर पर सोने और चांदी के भाव पर भी असर पड़ेगा. जानते हैं, एक्सपर्ट इस डील के बारे में क्या सोचते हैं, इसके अलावा अगर यह डील अंजाम तक पहुंच जाती है, तो भारत में सोने-चांदी के दाम पर क्या असर होगा, इसके अलावा सबसे अहम सावाल कि क्या भारत-अमेरिका की इस डील से दोनों देशों के बीच टैरिफ युद्ध की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी. इसके साथ ही जानते हैं क्या यह प्लान चीन की हालत पस्त करने में कामयाब होगा?