USA Vs India, अभी कौन कितना वसूल रहा टैरिफ, अरबों डॉलर के फायदे में अमेरिका
Donald Trump 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहे हैं, जिसका मतलब है कि जो देश अमेरिका पर जितना टैक्स लगाएगा, अमेरिका भी उस पर उतना ही टैक्स लगाएगा. इससे भारत पर भी असर पड़ेगा, खासकर तब जब भारत अमेरिका पर कई सेक्टर्स में ज्यादा टैरिफ लगाता है, जैसे कि कैमिकल्स और फार्मा पर 9.7% टैरिफ. भारत और अमेरिका के बीच कुल कितने करोड़ का बिजनेस होता है, और इस टैरिफ वॉर से भारत को कितना नुकसान होगा?

Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगाने जा रहे हैं, यानी जो देश अमेरिका पर जितना टैक्स लगाएगा उस पर भी उतना ही टैक्स लगेगा. इसका असर भारत पर भी पड़ेगा. लेकिन ये पूरा टैरिफ गेम है क्या? मौजूदा स्थिति में भारत अमेरिका पर कितना टैरिफ लगा रहा है और अमेरिका भारत पर कितना लगा रहा है. दोनों देशों के बीच कितना कारोबार होता है और इस रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत पर कितना असर पड़ेगा.
कौन कितना टैरिफ लगा रहा?
नीचे दी गई टेबल में 9 सेक्टर का डेटा है, जिससे पता चलता है कि भारत ज्यादा टैरिफ वसूलता है, जैसे कैमिकल्स और फार्मा पर भारत 9.7 फीसदी टैरिफ लगाता है लेकिन अमेरिका केवल 1 फीसदी टैरिफ वसूलता है. हालांकि टेक्स्टाइल एंड क्लोदिंग सेक्टर में देखें तो दोनों के टैरिफ में ज्यादा अंतर नहीं है. डेटा देख कर माना जा सकता है कि इस सेक्टर पर कोई बड़ा असर देखने को नहीं मिलेगा.
कैटेगरी भारत से अमेरिका में होने वाला इंपोर्ट (अरब $ में) भारत कितना टैरिफ लगाता है (%) अमेरिका कितना टैरिफ लगाता है (%) कैमिकल्स और फार्मा 18.4 9.7 1.0 इलेक्ट्रिकल, टेलीकॉम एंड इलेक्ट्रॉनिक्स 14.4 7.6 0.4 हीरा, सोना और उत्पाद 11.9 15.4 2.1 टेक्स्टाइल एंड क्लोदिंग 10.8 10.4 9.0 मशीनरी 7.1 6.6 1.3 कृषि उत्पाद 6.0 37.7 5.3 लोहा, स्टील और उत्पाद 5.4 4.5 2.0 ऑटो 2.8 24.1 1.0 प्लास्टिक, आर्टिकल्स 1.4 9.9 4.4
भारत अमेरिका के बीच कितना बिजनेस होता है?
भारत का अमेरिका के साथ कुल 11.28 लाख करोड़ का बिजनेस होता है. भारत अमेरिका को ये एक्सपोर्ट करता है:
- इंजीनियरिंग का सामान
- पेट्रोलियम
- फार्मा
- जेम्स एंड जूलरी
- चावल
- खाने का तेल
टैरिफ अटैक का भारत को कितना नुकसान
- सिटी रिसर्च के मुताबिक, भारत को अमेरिका के साथ बिजनेस में 61 हजार करोड़ का नुकसान हो सकता है.
- गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, इससे भारत की जीडीपी पर 0.1% से 0.6% का नुकसान हो सकता है.
- नोमुरा के मुताबिक, भारत 30 सामान पर टैरिफ घटा सकता है जिससे रेवेन्यू को नुकसान हो सकता है.
Latest Stories

वेतन आयोग लागू होने पर लगते हैं ये बड़े झटके, जानें कैसे सरकार बचाती है अपना पैसा

Champions Trophy Final के लिए आ गए नए ऐड रेट, 10 सेकेंड के विज्ञापन के लिए देने होंगे लाखों रुपए

इस भारतीय सीईओ की 170 करोड़ रुपये बढ़ी सैलरी, सालाना वेतन जान रह जाएंगे हैरान
