TATA Group: भारत का पहला 30 अरब डॉलर वाला ब्रांड! टाटा ग्रुप ने रच दिया इतिहास

भारत के टॉप ब्रांड्स की वैश्विक पहचान तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में जारी रिपोर्ट में भारतीय कंपनियों की ब्रांड वैल्यू में भारी उछाल देखने को मिला है. जानिए कैसे देश की दिग्गज कंपनियां ग्लोबल लिस्ट में अपनी जगह मजबूत कर रही हैं.

ग्लोबल ब्रांड रैंकिंग में भारत की धाक! Image Credit: Omar Marques/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

TATA Group Surpasses $30-bn brand valuation: TATA भारतीय ब्रांड्स लगातार वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल 500 रिपोर्ट 2025 के मुताबिक, TATA Group का ब्रांड मूल्य 10 फीसदी बढ़कर 31.6 अरब डॉलर हो गया है, जिससे यह 30 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने वाला पहला भारतीय ब्रांड बन गया है. इससे पहले, 2024 में यह 28.6 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के साथ लगातार 15वें वर्ष भारत का सबसे वैल्यूएबल ब्रांड बना था.

टाटा ग्रुप ने ग्लोबल टॉप-100 ब्रांड्स में 60वां स्थान हासिल किया है और अपनी AAA- ब्रांड रेटिंग बनाए रखी है. यह रिपोर्ट मंगलवार को दावोस में जारी की गई. टाटा ग्रुप के इस उपलब्धि से साफ है कि भारतीय कंपनियां अब दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के साथ कंपटीशन कर रही हैं.

दूसरे भारतीय कंपनियों को भी मिली खुशखबरी

इस रिपोर्ट के मुताबिक आईटी और बैंकिंग सेक्टर में भी बड़ी उछाल देखी जा रही है. एलआईसी (LIC) ने 36 फीसदी की बढ़त के साथ 13.3 अरब डॉलर का ब्रांड वैल्यू हासिल किया है, जिससे यह भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बन गया है. एलआईसी की यह बढ़त स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में इसके मजबूत कदमों और ग्राहकों के बढ़ते भरोसे की वजह से हुई है.

इंफोसिस (Infosys) 16.3 अरब डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ दुनिया का तीसरा सबसे वैल्यूड आईटी सर्विस ब्रांड बना हुआ है. वहीं HDFC 14.2 अरब डॉलर, SBI 9.6 अरब डॉलर और ICICI 6.4 अरब डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ रैंकिंग में शामिल हुए हैं.
भारती एयरटेल (Airtel) 7.7 अरब डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में मजबूती से अपनी स्थिति बनाए हुए है, जबकि रिलायंस जियो (Jio) पहली बार 6.5 अरब डॉलर के साथ सूची में शामिल हुआ है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ नौकरी से नहीं बनेंगे अमीर! रॉबर्ट कियोसाकी के इन 8 फॉर्मूलों से मिलेगी तगड़ी फाइनेंशियल समझ

कौन है सबसे अधिक वैल्यूएशन वाला ब्रांड?

ग्लोबल स्तर पर Apple 574.5 अरब डॉलर के साथ दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड बना हुआ है जिसके बाद Microsoft (461 अरब डॉलर) और Google (413 अरब डॉलर) का स्थान है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब तकनीक, फाइनेंस और कंज्यूमर प्रोडक्ट के क्षेत्र में नवाचार और मजबूती का केंद्र बनता जा रहा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ रही है और आने वाले वर्षों में यह ग्रोथ और तेज हो सकती है.