टाटा ग्रुप बड़े फैसले की ओर, जानें वो 10 कंपनियां जहां होती है सबसे ज्यादा कमाई

Tata Sons की बोर्ड बैठक आज यानी 24 फरवरी को होने वाली है, जिसमें कैपिटल एलोकेशन पर चर्चा होगी. टाटा संस के नेट प्रॉफिट में 57% की वृद्धि दर्ज हुई है. यहां जानें टाटा की ग्रुप की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट. इनका रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट कितना है.

ये हैं टाटा की 10 सबसे बड़ी कंपनियां Image Credit: Freepik

Tata Sons Board Meeting: टाटा संस का बोर्ड अब अपने नए और उभरते बिजनेस के लिए पूंजी आवंटन पर फोकस कर रहा है. इन बिजनेस में टाटा डिजिटल, एयर इंडिया और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. साफ है 157 साल पुराना टाटा ग्रुप नए दौर के साथ अपने बिजनेस में अहम बदलाव के मोड़ पर है. करीब 28 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाला टाटा ग्रुप इस समय प्रमुख रुप से 10 बड़ी कंपनियों से कमाई करता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि टाटा ग्रुप इन कंपनियों से कितनी कमाई करता है..

Tata की टॉप 10 कंपनियां

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, नीचे दी गई टेबल में टाटा की टॉप 10 कंपनियों के बारे में बताया है. यह आंकड़े अप्रैल से दिसबंर 2024 के अनुसार हैं.

कंपनीरेवेन्यू (₹ करोड़ में)बदलाव % (अप्रैल-दिसंबर 2023)नेट प्रॉफिट (₹ करोड़ में) (अप्रैल-दिसंबर 2024)बदलाव % (अप्रैल-दिसंबर 2023)
टाटा मोटर्स3,20,6841.614,7223.1
TCS1,90,8456.236,5048.6
टाटा स्टील1,61,133-4.61,973लॉस से प्रॉफिट नें आई
टाटा पावर48,3826.13,4697.3
Titan43,24621.72,466-9.5
टाटा कम्यूनिकेशन17,1181377722.6
टाटा कंज्यूमर13,01015.3973-5.8
Trent12,91842.31,22359.8
टाटा केमिकल्स11,378-4.7436-65.8
Voltas10,59228.9599335.4

बता दें कि टाटा ग्रुप की लिस्टेड 29 कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 28 लाख करोड़ रुपये है. रेवेन्यू के मामले में टाटा मोटर्स सबसे बड़ी कंपनी है और नेट प्रॉफिट के अनुसार, टीसीएस सबसे बड़ी कंपनी है.

Tata Sons का वित्तीय प्रदर्शन

2023-24 के लिए टाटा संस के नेट प्रॉफिट में 57% की वृद्धि दर्ज हुई है, जो 34,654 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में 25% की बढ़ोतरी हुई है, जो 43,893 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष (FY23) में यह 35,058 करोड़ रुपये थी.

टाटा ग्रुप की कंपनियों का प्रदर्शन

टाटा समूह की लिस्टेड कंपनियों ने पिछले दो वित्तीय वर्षों में 30% का रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज किया, जिससे यह 11.23 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वहीं, नेट प्रॉफिट 9.4% बढ़कर 86,500 करोड़ रुपये हो गया है. इन 14 लिस्टेड कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा पावर, ट्रेंट, वोल्टास और इंडियन होटल्स ने FY22 से FY24 के बीच 50-100% का रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज किया है.