टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने खरीद ली पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी में 60% हिस्सेदारी, इस कारोबार में दबदबा बनाने का प्लान
Tata Electronics-Pegatron Technology: कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपनी टीमों को इंटीग्रेटेड करने पर काम करेगी ताकि वे बिना किसी रुकावट के आसानी से काम कर सके. पेगाट्रॉन के साथ यह डील एक साल से भी कम समय में पूरी हुई है.
Tata Electronics-Pegatron Technology: टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया (Pegatron Technology India) में 60 फीसदी की कंट्रोलिंग हिस्सेदारी हासिल कर ली है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपनी टीमों को इंटीग्रेटेड करने पर काम करेगी ताकि वे बिना किसी रुकावट के आसानी से काम कर सके.
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि इसके अलावा, पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया अपने नए ओनरशिफ स्ट्रक्चर और व्यावसायिक दिशा को दर्शाने के लिए रीब्रांडिंग से गुजरेगी. जबकि हाई क्वालिटी वाली इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज प्रदान करना जारी रखेगी.
ताइवानी कंपनी पेगाट्रॉन कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी पेगाट्रॉन इंडिया, एप्पल जैसी ग्लोबल दिग्गज कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) प्रदान करती है और उत्तरी अमेरिका, एशिया और यूरोप में प्रोडक्ट का निर्यात करती है.
मैन्युफैक्चरिंग में पैठ बनाने की कोशिश
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और एमडी रणधीर ठाकुर ने एक बयान में कहा कि पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया में मजॉरिटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अपनी पैठ बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है. हम इन नई फैसिलिटी को लाने और भारत में अपने ऑपेरशन का विस्तार करने के साथ ही AI, डिजिटल और टेक बेस्ड मैन्युफैक्चरिंग के एक नए युग की उम्मीद करते हैं.
एक साल से कम समय में हुई डील
रायटर्स के अनुसार, पेगाट्रॉन के साथ यह डील एक साल से भी कम समय में पूरी हुई है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में कोई संकोच नहीं कर रहा है. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने हाल ही में कहा था कि समूह अगले 24 महीनों के भीतर 9 नई फैक्ट्रियां खोलने की योजना बना रहा है. समूह इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर में 18 अरब डॉलर का निवेश करेगा.
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने नवंबर 2023 में बैंगलोर में ताइवानी कंपनी विस्ट्रॉन की आईफोन यूनिट को 125 मिलियन डॉलर में खरीदा था.