iPhone मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ेगा टाटा का दबदबा, Pegatron में बड़ी हिस्सेदारी खरीदेगा Tata Electronics!

Tata electronics भारत में iPhone बनाने वाले प्लांट Pegatron में बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकता है. जानें क्या है पूरी डिटेल्स?

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स iPhone मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में खरीदेगा हिस्सेदारी Image Credit: Tv9

Tata Electronics ने एक बड़ी डील की है, जिसमें टाटा ने भारत की Pegatron की iPhone मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अधिकतम स्टेक खरीदने को लेकर समझौता किया है. यानी इस कंपनी में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आई है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन ने जॉइंट वेंचर बनाया है. इसके बाद भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में टाटा का दबदबा बढ़ेगा और आईफोन सप्लायर के रूप में भी टाटा मजबूत होगा.

कैसा होगा जॉइंट वेंचर?

हालांकि फिलहाल इस डील की कोई वित्तीय जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

भारत में कितनी फैक्ट्रियां बनाती है iPhone?

भारत में iPhones बनाने वाली केवल तीन ही कंपनियां मौजूद हैं:

चेन्नई में पेगाट्रॉन की फैक्ट्री में लगभग 10,000 कर्मचारी हैं और यहां हर साल 50 लाख iPhones बनाए जाते हैं. टाटा ने पिछले साल कर्नाटक में Wistron प्लांट खरीदा था और अब तमिलनाडु के होसुर में एक और फैक्ट्री बना रहा है.

चेन्नई में पेगाट्रॉन की यह नई फैक्ट्री टाटा की iPhone मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को और मजबूत करेगी.

भारत में एप्पल के बढ़ते कदम

एप्पल चीन से अपना प्रोडक्शन हटाकर भारत में लाने की कोशिश कर रहा है, जिसका कारण है बीजिंग और वॉशिंगटन के बीच तनाव. कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले साल कहा था कि 2023 तक एप्पल अपने कुल iPhone प्रोडक्शन का 25% भारत में शुरू करेगा.

भारत में एप्पल का बाजार 2022 में 4.6% था, जो 2023 में बढ़कर 6.4% हो गया है. यह 38.6% की बढ़ोतरी है. टाटा और एप्पल मिलकर भारत में 100 रिटेल स्टोर्स खोलने की योजना भी बना रहे हैं.

एप्पल भारत और वियतनाम में मैन्युफैक्चरिंग तेजी से बढ़ा रहा है. मेक इन इंडिया के तहत iPhones का प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट नए रिकॉर्ड बना रहा है. एप्पल के CEO टिम कुक ने कन्फर्म किया है कि एप्पल भारत में चार और ब्रांडेड रिटेल स्टोर्स खोलने की योजना बना रहा है. टिम कुक ने कहा कि, “हम भारत में ग्राहकों से मिल रहे जबरदस्त उत्साह को देखकर खुद भी उत्साहित हैं. इस साल हमने रिकॉर्ड तोड़ रेवेन्यू हासिल किया है. अब हम जल्द ही भारत में चार नए स्टोर्स लाने वाले हैं.”

वित्त वर्ष 2023-24 में भारत से iPhone का निर्यात 10 अरब डॉलर को पार कर गया, जो वित्त वर्ष 22-23 में 6.27 अरब डॉलर था. पिछले वित्त वर्ष में, भारत में एप्पल का कुल ऑपरेशन 23.5 अरब डॉलर का रहा. एप्पल ने पिछले वित्त वर्ष में भारत में 14 अरब डॉलर के iPhones असेंबल किए और 10 अरब डॉलर का निर्यात किया.