लाखों लोगों को नौकरी देगा टाटा ग्रुप, इन सेक्टरों में बनेंगे जॉब के मौके

टाटा समूह के चेयरमैन एन चेंद्रशेखरन ने कहा कि वह तमाम सेक्टरों में 5 लाख नौकरियां देने वाली है. समूह के मुताबिक, अगले 5 सालों में टाटा समूह 5 लाख नौकरियां प्रदान करने वाली है. ये सभी नौकरियां, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी से संबंधित सेक्टरों में मिलेंगी.

टाटा समूह देगा लाखों नौकरियां Image Credit: Pavlo Gonchar/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

टाटा समूह ने रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की है. समूह ने कहा कि वह अगले 5 वर्षों में 5 लाख नौकरियां प्रदान करने वाली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इसकी जानकारी दी है. चंद्रशेखरन के मुताबिक आने वाले समय में दी जाने वाली नौकरियां सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी से जुड़े इंडस्ट्रीज जैसे कई दूसरे सेक्टरों में दी जाएगी.

विकसित भारत के लिए जरूरी है नौकरियां

चंद्रशेखरन ने भारतीय गुणवत्ता प्रबंधन फाउंडेशन की संगोष्ठी में इसकी घोषणा की है. घोषणा के दौरान उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरियां पैदा करने पर जोर देते हुए कहा कि भारत के विकसित बनने के लक्ष्य में यह सेक्टर महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, “अगर हम मैन्युफैक्चरिंग नौकरियों में बढ़ोतरी नहीं कर सकते हैं मुमकिन है कि हम विकसित भारत के लक्ष्यों को भी प्राप्त नहीं कर पाएंगे.”

क्या कहा चेंद्रशेखरन ने?

टाटा समूह ने अलग-अलग सेक्टर में अपने बढ़ते निवेश के आधार पर इन नौकरियों की घोषणा की है. चंद्रशेखरन ने कहा, “सेमिकंडक्टर, प्रेसिजन मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी से संबंधित हमारे कई दूसरे निवेश के आधार पर मुझे लगता है कि अगले 5 वर्षों में हम पांच लाख मैन्युफैक्चरिंग नौकरियां पैदा करेंगे.” बता दें कि टाटा समूह ने असम में एक सेमीकंडक्टर प्लांट और इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी से संबंधित कई यूनिट्स को स्थापित कर रही है. चंद्रशेखरन के अनुसार, “इन नौकरियों का काफी सकारात्मक प्रभाव होगा.”

भारत में करोड़ों नौकरियों की जरूरत

चंद्रशेखरन ने इन पहलों को लेकर सरकारी समर्थन की जरूरत पर भी बात की है. उनके अनुसार, “बढ़ते कार्यबल को पूरा करने के लिए भारत को तकरीबन 10 करोड़ नौकरियां पैदा करनी होगी.”