TATA ग्रुप अगले पांच साल में देगी 5 लाख नौकरियां, इन सेक्टर में पैदा होंगे रोजगार

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा सेमीकंडक्टर विनिर्माण जैसे क्षेत्रों से अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर काफी हैं. उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप अगले आधे दशक में 500,000 रोजगार सृजित करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि ये रोजगार ग्रुप की फैक्ट्रियों और परियोजनाओं से आएंगे.

ये नौकरियां पूरे भारत में बन रही टाटा ग्रुप की फैक्ट्ररियों और प्रोजेक्ट्रों से सृजित होंगी. Image Credit: Pavlo Gonchar/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

टाटा ग्रुप ने नए साल के आगमन से पहले बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. ग्रुप ने ऐलान किया है कि वह आने वाले वर्षों में लाखों लोगों को रोजगार देगी. खास बात यह है कि टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने ग्रुप के कर्मचारियों को अपने नए साल के संदेश में ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप अगले 5 साल में अपनी परियोजनाओं से 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देगी. इसके लिए ग्रुप रोजगार सृजित करने की योजना बना रही है.

चंद्रशेखरन ने कहा है कि टाटा ग्रुप अगले आधे दशक में 500,000 रोजगार सृजित करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि ये रोजगार ग्रुप की फैक्ट्रियों और परियोजनाओं से आएंगे, जो बैटरी, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन, सौर उपकरण और अन्य महत्वपूर्ण हार्डवेयर का उत्पादन करेंगी. यानी आने वाले समय में ये सभी सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करेंगे.

फैक्ट्रियों का निर्माण शुरू

टाटा संस के चेयरमैन ने अपने पत्र में आगे कहा है कि ये रोजगार उन नौकरियों के अतिरिक्त हैं, जो हम टेक सर्विसेज, एयरलाइन, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टरों में देते हैं. चंद्रशेखरन ने अपने कर्मचारियों के नाम लिखे पत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में ग्रुप की कोशिशों के बारे में भी बताया है. उन्होंने कहा कि सात से अधिक नए मैन्युफैक्चरिंग संयंत्रों का निर्माण शुरू हो चुका है, जिसमें गुजरात के धोलेरा में भारत का पहला सेमीकंडक्टर फैब और असम में एक बिल्कुल नया सेमीकंडक्टर OSAT संयंत्र शामिल है.

ये भी पढ़ें- खुलने जा रहा है साल का आखरी IPO, GMP मुनाफे का दे रहा है संकेत

इन राज्यों में भी हो रहा काम

उन्होंने कहा कि हमारे पास कर्नाटक के नरसापुरा में इलेक्ट्रॉनिक्स असेंबली प्लांट, तमिलनाडु के पानापक्कम में एक ऑटोमोटिव प्लांट और कर्नाटक के बेंगलुरु में नई MRO सुविधाएं हैं. उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप गुजरात के साणंद और यूके के समरसेट में एक नई बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री भी लगाएगी. ग्रुप ने गुजरात के वडोदरा में C295 फाइनल असेंबली लाइन (FAL) का उद्घाटन किया है और तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में सोलर मॉड्यूल उत्पादन शुरू किया है.

टाटा संस के चेयरमैन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में आने वाले अवसरों पर अपना उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम हमारे समूह और भारत के लिए रोमांचक हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वे हर महीने हमारे कार्यबल में प्रवेश करने वाले दस लाख युवाओं को उम्मीद देते हैं.

रिटेल कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन

एन चंद्रशेखरन ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ग्लोबल सप्लाई चेन भारत के पक्ष में अपना आधार बदल रही हैं, क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े व्यवसाय लचीलेपन और दक्षता के बीच एक नया संतुलन बना रहे हैं. चंद्रशेखरन ने कहा कि हमारी रिटेल कंपनियां लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. एयर इंडिया के तहत 4 एयरलाइन को एक एयरलाइन ग्रुप में एकीकृत कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रिश्‍तों पर भारी पड़ी वसीयत की जंग, 2024 में भिड़े ये कॉरपोरेट दिग्‍गज