Airtel Digital TV की हो जाएगी Tata Play, मर्जर की है तैयारी, जानें क्या होगा फायदा

Tata Play और Airtel Digital TV अपनी डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विसेज, को मर्ज करने जा रहे हैं. यह मर्जर शेयर स्वैप के जरिए किया जाएगा और एयरटेल को 50% से अधिक हिस्सेदारी मिलेगी. इससे एयरटेल को अपनी 'ट्रिपल प्ले' रणनीति को मजबूत करने में मदद मिलेगी और टाटा प्ले के 1.9 करोड़ ग्राहक एयरटेल के साथ जुड़ेंगे.

टाटा प्ले और एयरटेल डिजिटल टीवी का होगा मर्जर Image Credit: Screenshot

Tata Play Airtel Digital TV Merger: Tata और Bharti Group घाटे में चल रही अपनी डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विस यानी Tata Play और Airtel Digital TV को मर्ज करने जा रहे हैं. इस मामले को लेकर बताया गया है कि यह सौदा ऐसे समय में हो रहा है जब लोग केबल और DTH सर्विस को छोड़कर डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रहे हैं.

ET रिपोर्ट के मुताबिक, यह मर्जर शेयर स्वैप के जरिए किया जाएगा, जिससे एयरटेल को नॉन-मोबाइल रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी. जानकारी के अनुसार, मर्जर के बाद एयरटेल की हिस्सेदारी 50% से अधिक होगी. Tata Play भारत की सबसे बड़ी DTH कंपनी है. इसे टाटा ग्रुप और रूपर्ट मर्डोक की News Corp ने मिलकर शुरू किया था. 2019 में, Walt Disney Co ने मर्डोक के 21st Century Fox के अधिग्रहण के साथ इसका स्वामित्व ले लिया था.

एयरटेल को क्या फायदा होगा?

मर्जर के बाद एयरटेल को Tata Play के 1.9 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच मिलेगी. इससे एयरटेल को अपने ‘ट्रिपल प्ले’ रणनीति (टेलीकॉम, ब्रॉडबैंड और DTH सेवाओं को एक साथ पेश करना) को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

DTH सेक्टर में बड़ा बदलाव

रिपोर्ट के मुताबिक, यह सौदा DTH इंडस्ट्री में पिछले एक दशक की दूसरी सबसे बड़ी डील होगी. इससे पहले, 2016 में Dish TV और Videocon d2h का मर्जर हुआ था. इस डील का समय भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि Reliance Industries और Walt Disney ने हाल ही में Star India और Viacom18 का मर्जर कर JioStar नाम की कंपनी बनाई है, जो भारत की सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी होगी.

कैसे होगी डील?

रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में हेड्स ऑफ टर्म्स समझौता घोषित किया जाएगा, जिसके बाद कानूनी और वित्तीय जांच शुरू होगी. मर्जर के बाद एयरटेल की हिस्सेदारी 52-55% और Tata Play के शेयरधारकों (Walt Disney समेत) की हिस्सेदारी 45-48% होगी. कंपनी की अनुमानित वैल्यू 6,000-7,000 करोड़ रुपये आंकी गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि “यह नॉन-बाइंडिंग एग्रीमेंट होगा, लेकिन दोनों पक्ष महीनों से बातचीत कर रहे हैं, इसलिए यह सौदा जल्द पूरा होने की संभावना है. टाटा ग्रुप के लिए यह सेक्टर एक बोझ बन चुका था, इसलिए वे भरोसेमंद पार्टनर के साथ मर्जर कर रहे हैं, जैसा उन्होंने टेलीकॉम सेक्टर में किया था.”

DTH इंडस्ट्री में गिरावट

रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2024 तक, Tata Play और Airtel Digital TV के कुल 3.5 करोड़ ग्राहक थे, जबकि वित्त वर्ष 2024 की कुल कमाई 7,000 करोड़ रुपये से अधिक थी. हालांकि, DTH इंडस्ट्री पिछले कुछ सालों से गिरावट में है:

  • इसके ग्राहक 12 करोड़ से घटकर 8.4 करोड़ हो गए हैं.
  • TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, DTH ग्राहकों की संख्या FY24 में घटकर 6 करोड़ हो गई, जो FY21 में 7 करोड़ थी.
  • सरकारी मुफ्त DTH सेवा DD Free Dish और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, JioCinema के बढ़ते प्रभाव के कारण यह गिरावट जारी है.
  • JioStar ने लाइव स्पोर्ट्स को सब्सक्रिप्शन के पीछे रखने का फैसला किया है, जिससे टीवी कंपनियों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, DTH सेक्टर में कई लंबित कानूनी मुद्दे भी हैं. जैसे Bharti Telemedia (एयरटेल DTH) पर 5,580 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस बकाया है, जिसमें से कंपनी ने 3,426 करोड़ रुपये का प्रावधान कर रखा है. Tata Play पर 3,628 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें से 1,401.66 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में शामिल हैं.