रतन टाटा के तबियत बिगड़ने की फैली अफवाह, खुद उद्योगपति ने इंस्‍टाग्राम पर कही ये बात

86 वर्षीय उद्योगपति रतन टाटा को सोमवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी तबियत कल देर रात खराब हुई उन्‍हें आईसीयू में रखा गया है, जहां डॉक्‍टरों की टीम उनकी सेहत पर बराबर नजर रख रहे हैं.

रतन टाटा की तबियत बिगड़ी Image Credit: gettyimages

टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा की अचानक तबियत बिगड़ने की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया. बताया गया कि रतन टाटा को देर रात ब्‍लड प्रेशर की दिक्‍कत की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डाॅक्‍टरों की टीम उन पर नजर रख रही है. हालांकि बाद में पता चला कि ये सब अफवाह है. दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा ने खुद इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट के जरिए इसे महज एक अफवाह बताया. उन्‍होंने पोस्‍ट में बताया कि वह महज अपने रेगुलर हेल्‍थ चेक अप के लिए अस्‍पताल गए थे. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.

क्‍या था मामला?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रतन टाटा को रविवार की देर रात 12:30 से 1:00 बजे के बीच अस्‍पताल लाया गया था. उन्‍हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ टीम उनकी सेहत पर कड़ी नज़र रख रही है. बताया जाता है कि रतन टाटा का ब्‍लड प्रेशर लो हो गया था, जिससे उन्‍हें तकलीफ हो रही थी, इसी के चलते उन्‍हें एडमिट कराया गया है. उन्हें सबसे बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है.

कौन हैं रतन टाटा?

रतन नवल टाटा एक भारतीय उद्योगपति हैं. वह अपने परोपकारी स्‍वभाव के लिए जाने जाते हैं. वह टाटा संस के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्‍होंने 1990 से 2012 तक टाटा समूह में अध्यक्ष पद की जिम्‍मेदारी संभाली, बाद में अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक अंतरिम अध्यक्ष रहे. अभी वह इसके चैरिटेबल ट्रस्टों के प्रमुख बने हुए हैं. रतन टाटा को 2008 में भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया गया था, उसके बाद 2000 में उन्हें तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्‍मानित किया गया. रतन टाटा ने कई स्टार्टअप में निवेश किए हैं. अब तक उन्‍होंने करीब 30 से ज़्यादा स्टार्टअप में निवेश किया है, जिनमें से ज़्यादातर निजी तौर पर और कुछ के जरिए किए गए हैं.