Ratan Tata की अंतिम विदाई से पहले TCS ने निवेशकों के लिए किया ये बड़ा ऐलान, कंपनी ने छापे 64,988 करोड़

Ratan Tata की पंसदीदा कंपनियों में शामिल TCS ने गुरुवार को मौजूदा वित्त वर्ष के दूसरे क्वार्टर के नतीजों का एलान कर दिया है. रतन टाटा को अंतिम विदाई दिए जाने से ठीक पहले कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंट का एलान किया.

टीसीएस देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं में शामिल है. Image Credit: TCS

टाटा समूह हमेशा अपने निवेशकों के हितों को ध्यान में रखता है. गुरुवार को टाटा समूह की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल TCS ने समूह के सिद्धांतों का पालन करते हुए रतन टाटा की अंतिम विदाई से ठीक पहले मौजूदा वित्त वर्ष के दूसरे क्वार्टर यानी जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी के कारोबार के नतीजों को पेश किया. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई एक फाइलिंग के मुताबिक 2024-25 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 7.06% का उछाल आया है. पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 60,698 करोड़ रुपये था, जो इस वर्ष बढ़कर 64,988 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. गुरुवार को नतीजे जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि 2024-25 की जुलाई-सितम्बर तिमाही में नेट प्रॉफिट 11,909 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 4.99 फीसदी ज्यादा है. TCS की रेगुलेटरी फाईलिंग के मुताबिक 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 7.06% का उछाल आया है.

10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंट का ऐलान

तिमाही-दर-तिमाही (Q to Q) आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 1.1 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, इसके बाद भी कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंंट का एलान किया है. तमाम ब्रोकरेज फर्म का भी अनुमान था कि कंपनी का नेट प्रॉफिट 12,420 करोड़ तक रह सकता है. बहरहाल, डिविडेंट के ऐलान में साथ ही कंपनी ने शुक्रवार, 18 अक्टूबर, 2024 को कॉर्पोरेट एक्शन के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है. शेयरधारकों की डिविडेंट पात्रता इसी तारीख के आधार पर तय होगी. इससे पहले, कंपनी ने 19 जुलाई, 2024 को 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंट दिया था.

एनर्जी सेक्टर से बढ़ा राजस्व

कंपनी ने एक बयान में कहा कि राजस्व वृद्धि के पीछे सबसे बड़ा योगदान एनर्जी सेक्टर का रहा. टीसीएस के सीईओ के. कृतिवासन ने कहा, हमने देखा कि पिछले कुछ क्वार्टर में आए सतर्कता भरे रुझान इस बार भी जारी रहे. मौजूदा वैश्विक अनिश्चितता के बीच भी प्रदर्शन मजबूत रहा है.

5 हजार से ज्यादा भर्तियां की गईं

TCS ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 2024-25 के दूसरे क्वार्टर में कंपनी ने 5,726 नए कर्मचारी भर्ती किए. यह लगातार दूसरी तिमाही है, जब 5 हजार से ज्यादा कर्मचारी भर्ती किए गए हैं. इस साल के पहले क्वार्टर यानी अप्रैल से जून के दौरान कंपनी ने 5,452 कर्मचारी भर्ती किए. इस तरह मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी 11 हजार से ज्यादा लोग भर्ती कर चुकी है. फिलहाल, कंपनी के कुल 6,12,724 कर्मचारी हैं. इस तरह कंपनी देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं में शामिल है.