TCS FY25 Q3 Results: 12,380 नेट प्रॉफिट, 76 रुपये प्रति शेयर ‘डिविडेंड’ का ऐलान, ये होगी रिकॉर्ड डेट
TCS ने गुरुवार को मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इस तिमाही में 12,380 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बुक दर्ज किया है. इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने 76 रुपये प्रति शेयर डिविडेंट देने का भी ऐलान किया है. जानिए इसकी रिकॉर्ड और पेमेंट डेट क्या होगी?
देश की सबसे बड़ी कंसल्टेंसी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी TCS ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए हैं. नतीजों में बताया है कि कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 12,380 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. साल दर साल आधार पर कंपनी के मुनाफे में 11.95% की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, वैश्विक बाजार में जारी अस्थिरता का असर कंपनी के रेवेन्यू पर पड़ा है, जो तिमाही के आधार पर 0.4 फीसदी घटा है. कंपनी के सामने आ रही चुनौतियों की झलक कंपनी के टोटल हेडकाउंट आई कमी में भी नजर आती है. दो दशक में पहली बार कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या में कमी आई है.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के CEO के कृतिवासन ने गुरुवार को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर) के नतीजों का ऐलान किया. नतीजों का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, “हम तीसरी तिमाही में टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश हैं. कंपनी का कारोबार अलग-अलग उद्योगों, भौगोलिक क्षेत्रों और सेवा क्षेत्रों में बढ़ रहा है, जो लॉन्ग टर्म डवलपमेंट की अच्छी संभावनाएं जताता है. खासतौर पर बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) और कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप (CBG) में ग्रोथ के लिहाज से क्षेत्रीय बाजारों में कंपनी ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है.
क्रॉस-करेंसी उतार-चढ़ाव बना चुनौती
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) ने कहा, इस तिमाही में क्रॉस-करेंसी के लिहाज से काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. लेकिन, इसके बावजदू TCS के अच्छे एग्जीक्यूशन, कॉस्ट मैनेजमेंट और कुशल मुद्रा जोखिम प्रबंधन के के चलते हेल्थी मार्जिन इंप्रूवमेंट और फ्री कैश फ्लो हासिल करने में मदद मिली है. उन्होंने बताया कि इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12,380 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सालाना आधार पर 11.95% की बढ़ातरी हुई है. इस दौरान ऑपरेशनल नेट इनकम 13,032 करोड़ रुपये रही, जो यानी नेट प्रॉफिट के 105.3% के बराबर है.
रेवेन्यू ग्रोथ में भारतीय बाजार की हिस्सेदारी अहम
कंपनी के स्टेटमेंट के मुताबिक तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 63,973 करोड़ रहा. इसमें सालाना आधार (YoY) पर 5.6% की वृद्धि हुई है. वहीं, तिमाही आधार (CC) में 4.5% की ग्रोथ रही है. रेवेन्यू ग्रोथ में CBG की हिस्सेदारी 1.1% फीसदी रही. एनर्जी, रिसोर्सेज और यूटिलिटीज सेक्टर की हिस्सेदारी 3.4% और रीजनल मार्केट की 40.9% की हिस्सेदारी रही. इनमें भी भारतीय बाजार की हिस्सेदारी 70.2% फीसदी, मध्य पूर्व और अफ्रीका की 15.0%, लैटिन अमेरिका की 7% और एशिया पैसिफिक की 5.8% हिस्सेदारी रही. इस दौरान ऑपरेशनल मार्जिन 24.5% रहा, जबकि नेट मार्जिन 19.4% पर रहा. 10.2 अरब डॉलर के TCV के साथ बुक टू बिल रेश्यो 1.4 रहा.
76 रुपये डिविडेंड का ऐलान
के कृतिवासन ने कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन के आंकड़े पेश करते हुए 76 रुपये डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसमें 66 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है. कंपनी की तरफ से जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी, 2025 रखी गई है. वहीं, डिविडेंड के भुगतान के लिए पेमेंट डेट 3 फरवरी, 2025 तय की गई है.
नेट प्रॉफिट बढ़ा, रेवेन्यू घटा
कंपनी के स्टेटमेंट के मुताबिक नेट प्रॉफिट में तिमाही आधार पर 4% का उछाल आए. पिछली तिमाही में यह 11,909 करोड़ रुपये रहा, जो इस तिमाही में बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, इस दौरान रेवेन्यू में 0.4% की गिरावट आई है. पिछली तिमाही में यह 64,219 करोड़ रुपये था, जबकि इस बार यह घटकर 63,973 करोड़ रुपये रहा.
नजीतों से पहले स्टॉक में आई गिरावट
कंपनी की तरफ से नतीजे जारी किए जाने से पहले गुरुवार को TCS Share Price में 1.57 फीसदी की गिरावट आई. पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर प्राइस में 2.43 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इसके अलावा 1 महीने में 9.17 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.