TCS Q3 Results: टीसीएस में घट गए 5370 कर्मचारी, 19 साल में पहली बार आई गिरावट
IT सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) ने वित्त वर्ष 2024-25 के तिमाही नतीजे जारी किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस तिमाही कंपनी के कार्यबल में काफी गिरावट आई है. पिछले 19 साल में यह पहली बार है जब कंपनी ने हेडकाउंट्स में कमी आई है.
Tata Consultancy Services (TCS) Q3: भारत की प्रमुख IT सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) ने वित्त वर्ष 2024-25 के तिमाही नतीजे जारी किए हैं. रिपोर्ट में कंपनी के सेहत से जुड़ी कई बातों को शामिल किया गया है. इसके अलावा वहां काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या में आई गिरावट की भी जानकारी रिपोर्ट में दी गई है. TCS के कार्यबल यानी वर्कफोर्स में 19 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब कंपनी कर्मचारियों में कमी आई. तिमाही नतीजों के मुताबिक टीसीएस ने 5,370 कर्मचारियों की गिरावट दर्ज की है. हालांकि पिछले दो तिमाहियों में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुए थे.
अक्टूबर तिमाही के नतीजों में टाटा ग्रुप की कंपनी TCS के कर्मचारियों में 5,726 लोगों की वृद्धि आई थी. जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के कार्यबल में आई 5,370 कर्मचारियों की गिरावट के बाद TCS के पास अब कुल 6,07,354 एंप्लाइज कार्यरत हैं. कंपनी के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने एक रिलीज में तकरीबन 25,000 कर्मचारियों की प्रमोशन की भी बात कही है.
19 साल में पहली बार आई गिरावट
मुंबई स्थित इस कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 19 साल में पहली बार गिरावट आई है. 19 साल पहले 2004 में जब कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी तब कंपनी के कर्मचारी कम हुए थे. इसी के साथ कंपनी के शुद्ध लाभ में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. तीसरी तिमाही में आईटी कंपनी ने 12,380 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया वहीं पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 11,058 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- TCS FY25 Q3 Results: 12,380 नेट प्रॉफिट, 76 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, ये होगी रिकॉर्ड डेट
कर्मचारियों की हुई प्रमोशन
रिलीज के मुताबिक, हमने इस तिमाही में 25,000 से अधिक एसोसिएट्स को प्रमोट किया है जिससे इस वित्तीय वर्ष में कुल प्रमोशन की संख्या 1,10,000 से ज्यादा हो गई है. हम कर्मचारियों के ग्रोथ में निवेश करना चाहते हैं. इससे इतर इस साल किए जाने वाले कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी भी कंपनी के प्लान के हिसाब से चल रही है. अगले साल हम अधिक संख्या में हायरिंग करने की तैयारी में हैं. वहीं दूसरी ओर एट्रिशन रेट में 0.7 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी आई है. पिछली तिमाही यह आंकड़ा 12.3 फीसदी था जो इस तिमाही बढ़कर 13 फीसदी हो गया.