1 लाख करोड़ की भुजिया! Haldiram और Temasek डील पर Anupam Mittal ने किया मजेदार कमेंट

भारत के FMCG सेक्टर में Temasek ने Haldiram’s में 9-10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी, जिससे कंपनी की वैल्यू 85,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. Shark Tank के जज अनुपम मित्तल ने मजेदार अंदाज में रिएक्ट किया.

Anupam Mittal का मजेदार कमेंट वायरल Image Credit: Money9 Live

Anupam Mittal React Haldiram-Temasek Deal: भारत के FMCG सेक्टर में एक बड़ा सौदा हुआ है, जिसमें सिंगापुर की निवेश कंपनी Temasek ने Haldiram Snacks Foods में 9-10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इस डील के बाद Haldiram’s की कुल वैल्यूएशन 10 बिलियन डॉलर (85,000 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है. इस बड़े निवेश पर Shark Tank India के जज और बिजनेसमैन अनुपम मित्तल ने मजेदार अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है. अनुपम मित्तल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “एक लाख करोड़ की भुजिया, कमाल है इंडिया.” अनुपम मित्तल का यह कमेंट तेजी से वायरल हो गया, क्योंकि यह Haldiram’s की बढ़ती वैल्यूएशन और भारतीय FMCG सेक्टर के उछाल को दर्शाता है.

FMCG सेक्टर में विदेशी निवेश का बड़ा सौदा

Temasek का यह निवेश भारत के पैकेज्ड फूड मार्केट में बढ़ती विदेशी दिलचस्पी को दिखाता है. Haldiram’s भारत की सबसे बड़ी स्नैक कंपनियों में से एक है और इस सौदे से इसे और अधिक विस्तार का मौका मिलेगा. यह सौदा 11 मार्च को साइन किया गया, जिसके लिए महीनों से बातचीत चल रही थी. Temasek इस हिस्सेदारी के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाला निवेशक बनकर उभरा.

Temasek भारत में पहले से ही कई बड़े सेक्टर्स में निवेश कर चुका है. इसके कुछ प्रमुख निवेश इस प्रकार हैं:

Manipal Health – Temasek ने $2 बिलियन निवेश कर 51% हिस्सेदारी खरीदी
Rebel Foods – $210 मिलियन का फंडिंग राउंड लीड किया, जिससे कंपनी की वैल्यू $1.4 बिलियन हो गई

यह भी पढ़ें: टेमासेक को भाया हल्दीराम्स के बिजनेस का स्वाद, 100 करोड़ डॉलर में खरीदी 10 फीसदी हिस्सेदारी

अब Temasek पैकेज्ड फूड सेक्टर में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. इसके अलावा, Blackstone और Alpha Wave Global जैसे प्राइवेट इक्विटी फर्म्स भी Haldiram’s में 5% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही हैं. Haldiram’s के प्रमोटर अब अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं, जिससे और भी विदेशी निवेश भारत के FMCG सेक्टर में आ सकता है.