Haldiram में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को टेमसेक ने मांगी CCI से मंजूरी, 100 करोड़ डॉलर में हुआ है सौदा
Haldiram Snacks और Temasek के बीच 10 फीसदी हिस्सेदारी को लेकर हुए सौदे को आगे बढ़ाने के लिए अब टेमासेक ने CCI से मंजूरी मांगी है. सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी टेमसेक ने 100 करोड़ डॉलर में हल्दीराम की 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है.
भारत की सबसे बड़ी पैक्ड स्नैक और मिठाई कंपनी Haldiram Snacks में टेमसेक 100 करोड़ डॉलर में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. इसके लिए सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी टेमसेक ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी CCI से मंजूरी मांगी है. टेमसेक यह अधिग्रहण अपनी इन्वेस्टमेंट कंपनी जोंगसोंग इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिये करेगी. हल्दीराम और टेमसेक के बीच होने जा रहे शेयरों के इस लेनदेन में वोटिंग राइट्स का अधिग्रहण भी होगा, जो प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 5 के तहत आता है. यही वजह है कि टेमसेक को इस डील को पूरा करने से पहले सीसीआई से मंजूरी मांगी है.
सीसीआई से क्या कहा?
टेमसेक की तरफ से CCI को 20 मार्च को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड के इश्यूड और पेडअप इक्विटी शेयर कैपिटल का 10 फीसदी हिस्सा अधिग्रहण करना चाहती है. इसके साथ ही टेमसेक ने सीसीआई को बताया कि जोंगसोंग इन्वेस्टमेंट्स और हल्दीराम स्नैक्स फूड्स के प्रस्तावित लेनदेन से किसी भी तरह से प्रतिस्पर्धा कानून का कोई उल्लंघन नहीं हो रहा, चाहे बाजार को जिस भी तरीके से परिभाषित किया गया हो.
प्रतिस्पर्धा कानून का नहीं होगा उल्लंघन
टेमसेक ने अपने आवेदन में सीसीआई को बाजार और प्रतिस्पर्धा को लेकर भी अपना एक आकलन पेश किया, जिसमें बताया गया है कि इस सौदे की वजह से भारत में पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स के व्यापक बाजार पर कोई भी ऐसा प्रभाव नहीं होगा, जो प्रतिस्पर्धा कानूनों के खिलाफ हो.
1000 करोड़ डॉलर होगा वैल्युएशन
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक टेमसेक की तरफ से हल्दीराम के 10 फीसदी हिस्से को 100 करोड़ डॉलर में खरीदने पर हल्दीराम का वैल्युएशन 1000 करोड़ डॉलर हो जाएगा. कंपनी का प्रमोटर परिवार इस सौदे को पूरा करने के लिए अपने खुद की हिस्सेदारी के साथ ही कुछ और बड़े निवेशकों को भी आमंत्रित कर सकता है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 12,500 करोड़ रुपये की आय रिपोर्ट की थी.