एलन मस्क को भारी पड़ रहा DOGE, टेस्ला की सेल्स 2022 के बाद सबसे निचले स्तर पर, शेयर धड़ाम!
दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की सेल्स में भारी कमी आई है. 2 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक टेस्ला की बिक्री में 13 फीसदी की कमी आई. इस तरह 2022 के बाद टेस्ला की बिक्री सबसे निचले स्तर पर आ गई है.
Elon Musk को अमेरिकी सरकार के DOGE यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का नेतृत्व करना भारी पड़ रहा है. अमेरिकी सरकार के कर्ज और खर्च को घटाने के लिए मस्क के नेतृत्व में तमाम तरह की कटौतियां की जा रही हैं. इसकी वजह से मस्क के साथ ही उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मस्क इसी कार कंपनी के शेयरों की बदौलत दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. लेकिन, इस साल अब तक Tesla Share Price में 26 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.
बढ़ सकती है मस्क की मुश्किल
एलन मस्क पर टेस्ला की ग्रोथ को लेकर भारी दबाव है. 2025 की पहली तिमाही में टेस्ला की बिक्री में 13% की भारी गिरावट ने मस्क की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. क्येांकि, टेस्ला की सेल 2022 की दूसरी तिमाही के बाद सबसे कम है. यह गिरावट मुख्य रूप से मॉडल Y के नए संस्करण के उत्पादन में बदलाव और एलन मस्क के राजनीतिक रुख के कारण हुए विरोध प्रदर्शनों के कारण हुई है. विश्लेषकों की अपेक्षा से यह बिक्री काफी कम रही है, जिससे कंपनी के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ गई है. मस्क के दक्षिणपंथी नेताओं का समर्थन करने से दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जिससे टेस्ला की ब्रांड छवि को भी नुकसान पहुंचा है.
टेस्ला ने कितनी कारें बेचीं?
टेस्ला ने बुधवार 2 अप्रैल को सेल्स डाटा जारी करते हुए बताया कि उसने साल के पहले तीन महीनों में 336,681 वाहनों की डिलीवरी की, जो 2022 की दूसरी तिमाही के बाद सबसे कम है. वहीं, पिछली तिमाही की तुलना में वाहनों की बिक्री में 13 फीसदी की गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर एनालिस्टों को उम्मीद थी कि कंपनी 3,90,000 वाहन बेचेगी. इस तरह उम्मीद के मुताबिक बिक्री बहुत कम हुई है.
इस साल शेयर 26 फीसदी टूटा
मस्क Tesla Inc के शेयरों की वजह से ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. लेकिन, इस साल अब तक टेस्ला के शेयरो में 26 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. हालांकि, बुधवार को टेस्ला के शेयर में कारोबार शुरू होते समय 6 फीसदी की जोरदार गिरावट आई. लेकिन, दिन में अमेरिकी समय के मुताबिक 11:20 बजे अचानक उछाल आया और शेयर 3 फीसदी तेजी के साथ 276 डॉलर से ऊपर निकल गया.
टेस्ला में हिस्सेदारी बढ़ा रहे मस्क
IBT UK की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दिसंबर में दी गई एक फाइलिंग के मुताबिक मस्क के पास टेस्ला के 20.5% यानी करीब 71.5 करोड़ शेयर हैं. इनमें से 13% यानी करीब 41.1 करोड़ सीधे मस्क के पास हैं, जबकि बाकी शेयर उनके 2018 के मुआवजे पैकेज के विकल्पों से जुड़े हैं. एक्स के अधिग्रहण के लिए शेयरों की बिक्री के कारण हाल के वर्षों में टेस्ला में मस्क की हिस्सेदारी कम हो गई है. हालांकि, मस्क टेस्ला के होस्टाइल टेकओवर के जोखिम को ध्यान में रखकर 25% वोटिंग कंट्रोल हासिल करने के लिए टेस्ला में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं.