अब भी Adani को डरा रहा Hindenburg का भूत! क्यों 9% गिरा अडानी एनर्जी शेयर का भाव?

गुरुवार के Adani Energy share Price में 9% की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. इसके पीछे असल में Hindenburg की पुरानी रिपोर्ट है. असल में अडानी समूह की कंपनी Adani Energy से हिंडनबर्ग के आरोपों पर अमेरिकी एक्सचेंज MSCI ने सफाई मांगी है. जानिए क्या है पूरा मामला.

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शॉर्ट सेलर फर्म Hindenburg ने साल 2022 से अडानी समूह और इसके शेयरधारकों को डराना शुरू किया. अब भी इसका भूत रह-रहकर सामने आ जाता है. ताजा मामला अडानी समूह की Adani Energy Solutions से जुड़ा है. अमेरिकी कंपनी MSCI ने अडानी एनर्जी को अपने इंडेक्स में शामिल करने से इन्कार कर दिया है. 7 नवंबर को MSCI ने अडानी समूह से हिंडनबर्ग आरोपों के चलते स्पष्टीकरण मांगा है.

MSCI ने क्या कहा

MSCI ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के आधार पर SEBI ने Adani Energy Solutions के खिलाफ शेयर होल्डिंग के गलत वर्गीकरण के मामले में नोटिस जारी किया था. ऐसे में सेबी की तरफ से स्पष्टीकरण मिलने तक कंपनी को MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल नहीं किया जाएगा.

क्या है ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स

अमेरिकी कंपनी की तरफ से चुने गए दुनिया की 1500 टॉप परफॉर्मिंग कंपनियों के इंडेक्स को MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स कहा जाता है. इस इंडेक्स को तमाम निवेशक फॉलो करते हैं. इसके अलावा MSCI की तरफ से इन स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी जाती है.

अडानी पर क्या असर पड़ेगा

अगर Adani Energy Solutions को MSCI की तरफ से अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल कर लिया जाता, तो इससे कंपनी का वैल्यूएशन और प्रोफाइल मजबूत होता. इसके साथ ही कंपनी वोल्टास, BSE, कल्याण ज्वैलर्स, ओबेरॉय रियल्टी और एल्केम लैब्स जैसे हाई परफॉर्मिंग इंडेक्स की कतार में शामिल हो जाती.

MSCI का आगे के लिए रुख

MSCI की तरफ से जारी बयान के मुताबिक फ्री फ्लोट शेयर्स की अनिश्चितता पर चिंता जताई गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि अडानी समूह और संबंधित सिक्योरिटीज की निगरानी जारी रखी जाएगी. जरूरी होने पर आगे की जानकारी साझा की जाएगी.

कैसी है कंपनी की परफॉर्मेंस

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जबरदस्त प्रॉफिट हासिल किया है. कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) 61.6% बढ़कर 459 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा रेवेन्यू 68.9% बढ़कर 6,360 करोड़ रुपये पहुंच गया है.