इस प्राइवेट कंपनी के नाम होंगे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म्स, मिलेंगी ये सुविधाएं
देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशन में शामिल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पांच प्लेटफॉर्म एक प्राइवेट कंपनी के नाम कर दिए गए हैं. पब्लिक प्राइवेट प्रार्टनरशिप मॉडल के तहत स्टेशन के इन प्लेटफॉर्म पर कंपनी यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. जानिए बदले में कंपनी को क्या मिलेगा?

New Delhi Railway Station के पांच प्लेटफॉर्म का नाम रखने का अधिकार एक निजी कंपनी को दिया गया है. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी PPP मॉडल के तहत यह कंपनी इन प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए सुविधाएं भी विकसित करेगी. रेलवे ने यह साझेदारी ‘पहले इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करें’ टैग लाइन के साथ घड़ी डिटर्जेंट बनाने वाली कंपनी RSPL Group के साथ की है. इस साझेदारी के तहत कंपनी प्लेटफार्मों पर महिलाओं के लिए स्तनपान कक्ष जैसी सुविधाएं भी बनाएगी. इसके बदले कंपनी इन प्लेटफॉर्म पर अपने ब्रांड्स का प्रमोशन करेगी.
RSPL Group ने इस साझेदारी की जानकारी देते हुए एक स्टेटमेंट में कहा, RSPL Group के लीडिंग लॉन्ड्री केयर ब्रांड घड़ी डिटर्जेंट ने भारत के सबसे व्यस्त रेल परिवहन केंद्रों में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पांच प्लेटफॉर्म के लिए विशेष नामकरण अधिकार हासिल किए हैं. यह ऐतिहासिक पहल लाखों भारतीय परिवारों के साथ घड़ी डिटर्जेंट के गहरे संबंध को मजबूत करेगी.
साझेदारी के साथ क्या होंगे बदलाव?
एक वर्ष की अवधि के लिए किए गए इस समझौते के तहत घड़ी डिटर्जेंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 6, 7, 8, 9 पर अपना ब्रांड प्रमोशन करेगी. इसके लिए पैनल डिस्प्ले, बिलबोर्ड, विनाइल रैपिंग की इजाजत दी गई है. इससे स्टेशन पर प्रतिदिन आने-जाने वाले 10,00,000 से अधिक यात्रियों के बीच घड़ी डिटर्जेंट का प्रचार होगा.
यात्रियों को क्या फायदा?
घड़ी ने अपने एक स्टेटमेंट में बताया कि समझौते के तहत घड़ी ने कई यात्री-अनुकूल सुविधाएं शुरू की हैं. ब्रांडिंग रोलआउट में यात्रियों की सुविधा में सुधार के लिए महिला फीडिंग रूम, 5 प्लेटफार्मों पर ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए साइनेज और डिजिटल डिस्प्ले शामिल हैं. यह यात्रियों के लिए एक और अधिक यादगार अनुभव बनाने और रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के साथ-साथ ब्रांड रिकॉल को बढ़ाएगा. हालांकि, रेलवे की तरफ से इस समझौते के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
Latest Stories

Gold Price: 1 लाख रुपये के करीब पहुंचा सोना, इंटरनेशनल बाजार में भी मचा रहा धमाल

दुनिया में किसके पास है सबसे ज्यादा सोना, लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान; लोगों ने भर भर कर है रखा

अब 7 दिनों में मिल जाएगा GST रजिस्ट्रेशन, देने होंगे केवल ये दस्तावेज; जानें नए नियम
