COVID-19 के बाद RBI बना सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार, चार साल में खरीदा 244 टन
कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन वॉर के बाद कई देशों ने अपने सोने के भंडार में इजाफा किया है. कोविड के बाद सबसे ज्यादा सोना खरीदने के मामले में चीन सबसे आगे है, जिसने 2020 से 2024 के दौरान 336 टन सोना खरीदा है. दूसरे नंबर पर भारत है, जिसने 244 टन सोने की खरीदारी की है. इसके बाद पोलैंड (233 टन), सिंगापुर (93 टन) और जापान (81 टन) का नंबर आता है.
RBI Gold Reserve: भारत समेत दुनिया के कई देशों ने आर्थिक सुरक्षा के लिए अपने सोने के भंडार को बढ़ाया है, और यह ट्रेंड COVID-19 और यूक्रेन युद्ध के बाद और तेज हुआ है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महामारी के बाद से अपने सोने के भंडार में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है. COVID-19 के बाद यह दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार बन गया है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, 2020 से 2024 के बीच RBI ने 244 टन सोना खरीदा, जो चीन (336 टन) के बाद दूसरे स्थान पर है.
RBI का यह कदम भारत की आर्थिक स्थिरता और वैश्विक अनिश्चितताओं के प्रति तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है. कई विश्लेषकों का मानना है कि RBI भविष्य में भी इस तरह की खरीदारी जारी रख सकता है. भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और विदेशी मुद्रा भंडार में स्थिरता बनाए रखने में यह कदम अहम साबित हो सकता है.
सोने की बढ़ती मांग
पिछले कुछ वर्षों में कई देशों ने अपने सोने के भंडार को बढ़ाया है. विश्लेषकों का मानना है कि महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता जैसे कारणों से इसकी मांग बढ़ी है. बंधन म्यूचुअल फंड के अर्थशास्त्री सृजित बालासुब्रमण्यम ने कहा, “सोना एक सुरक्षित निवेश माना जाता है, खासकर जब अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता हो.”
यह भी पढ़ें: अमिताभ-बिड़ला समेत मुंबई के ये दिग्गज क्यों बेच रहे हैं अपना घर? ये हैं 4 बड़ी वजहें
भारत का सोना भंडार
RBI के अनुसार, 31 जनवरी 2025 तक भारत का कुल स्वर्ण भंडार 879 टन हो गया है. 2024 की अंतिम तिमाही में भारत ने 22-54 टन सोना खरीदा, जिससे यह दूसरा सबसे बड़ा खरीदार बन गया. इसी अवधि में सिंगापुर और जापान जैसे देशों ने सोने की खरीद में कटौती की. फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के ट्रेजरी प्रमुख अनिल भनासी ने कहा, “केंद्रीय बैंकों की सोने की खरीदारी की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़ने की संभावना बनी हुई है.”
सोने की बढ़ती मांग
दुनिया भर में कई देशों ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़ाई है. भारत के अलावा, पोलैंड (233 टन), सिंगापुर (93 टन), जापान (81 टन), थाईलैंड (81 टन) और हंगरी (79 टन) भी प्रमुख रूप से सोने की खरीदारी कर रहे हैं.