इन 7 किताबों में छिपा है करोड़पति बनने का राज! सिंपल है तरक्की का फंडा
वित्तीय निवेश या इससे जुड़े फैसले लेने में परेशानी आ रही है तो चुनिंदा किताबें आपकी मदद कर सकते हैं. कई किताबों में इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गजों के अनुभव साझा किए गए हैं, जो आपको कामयाब बनाने में मदद कर सकते हैं.
किताबों को सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है, क्योंकि ये आपको बहुत कुछ सिखाती हैं. मनोरंजन के अलावा निवेश से जुड़े गंभीर फैसले लेने में भी यह आपकी मदद कर सकते हैं. इन किताबों में निवेश से लेकर करोड़पति बनने के राज छिपे हैं. इनके जरिए बहुत से लोगों ने कामयाबी हासिल की है और खुद को फाइनेंशियली मजबूत बनाया है. तमाम दिग्गजों ने ऐसी ही चुनिंदा किताबों के अनुभव से खुद को कामयाब बनाया है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ खास किताबों के बारे में बताएंगे, जिससे आप वित्तीय रूप से सफल बन सकते हैं.
The Intelligent Investor
बेंजामिन ग्राहम की लिखी द इंटेलीजेंट इंवेस्टर निवेशकों के लिए एक बेहतर किताब साबित हो सकती है. इसमें निवेश के महत्व के बारे में बताया गया है. साथ ही इसमें साउंड इंवेस्टिंग रणनीतियों और वित्तीय ज्ञान के सिद्धांतों के बारे में विस्तार से बताया गया है.
Rich Dad Poor Dad
रॉबर्ट कियोसाकी की रिच डैड पुअर डैड भी काफी पॉपुलर किताब है. यह दो वित्तीय मानसिकताओं को दर्शाता है. यह किताब पैसा बनाने और वित्तीय स्वतंत्रता का पाठ पढ़ाती है.
The Psychology of Money
मॉर्गन हाउसेल की द साइकोलॉजी ऑफी मनी भी निवेश की बारीकियां सीखने के लिए एक बेहतरीन किताब है. यह किताब बताती है कि कैसे भावनाएं, अनुभव और व्यवहार तर्क से ज्यादा वित्तीय निर्णयों को प्रभावित करते हैं और इसका असर कैसे होता है.
Think and Grow Rich
नेपोलियन हिल की लिखी थिंक एंड ग्रो रिच किताब में इंडस्ट्री के दिग्गजों के अनुभव साझा किए गए है, जिसके जरिए आप करोड़पति बनने की राह में आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने अपने ये एक्सपीरियंस इंटरच्व्यू में बताए. जिसमें सफलता के सिद्धांतों और पैसा कमाने की रणनीतियों के सीक्रेट्स बताए गए.
Common Stocks and Uncommon Profits
फिलिप फिशर की कॉमन स्टॉक्स एंड अनकॉमन प्रॉफिट्स भी निवेश की शुरुआत करने वालों के लिए एक बेहतर किताब है. इसमें लॉन्ग टर्म निवेश रणनीतियों को लेकर बात की गई है, साथ ही विकास संभावित बिजनेस के मूल्यांकन पर फोकस करती है.
A Random Walk Down Wall Street
बर्टन जी. माल्कील की लिखी ए रैंडम वॉक डाउन वॉल स्ट्रीट इंडेक्स फंड, कुशल बाजार और व्यवहारिक वित्त सहित निवेश रणनीतियों के बारे में बताती है. इसके जरिए निवेशक मार्केट की नब्ज को समझ सकता है.
Your Money or Your Life
विकी रॉबिन और जो डोमिन्गुएज़ की लिखी योर मनी और योर लाइफ में फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने के बारे में बताया गया है. साथ ही यह किताब खर्च से पहले उसका मकसद ढूंढ़ने के लिए प्रेरित करती है, जिससे आप बेकार में पैसा खर्च न करें.