लगातार तीसरे दिन सोने के दाम धड़ाम, घटकर अब सिर्फ इतनी रह गई कीमत
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक वैश्विक बाजारों में कमजोर मांग के चलते दिल्ली-एनसीआर में गोल्ड की कीमत में गुरुवार को एक बार फिर भारी गिरावट आई. गुरुवार को गोल्ड रेट 700 रुपये टूटकर 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
गुरुवार को एक बार फिर गोल्ड रेट में भारी गिरावट देखी गई. दिल्ली में 700 रुपये की गिरावट के साथ गोल्ड के रेट 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. 99.9% शुद्धता वाले गोल्ड की रेट इससे पहले बुधवार को 77,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. गुरवार को चांदी भी 2,310 रुपये घटकर 90,190 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि बुधवार को इसका भाव 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था. सोने में लगातार चार दिन से गिरावट जारी है. गुरुवार को 99.5% शुद्धता वाले जेवराती सोने की कीमत 700 रुपये घटकर 76,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इससे पहले बुधवार को यह 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी.
फ्यूचर में जारी गिरावट
एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 804 रुपये यानी करीब 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 73,678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. दिन के कारोबार के दौरान कीमत में 1,182 रुपये यानी करीब 1.59 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. इसी तरह दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी में 2,067 रुपये यानी करीब 2.32 फीसदी की गिरावट हुई है. इसका भाव 87,130 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है.
2 महीने के निचले स्तर पर रेट
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर का रेट 29.10 डॉलर प्रति औंस यानी 1.13 फीसदी गिरकर दो महीने के निचले स्तर पर 2,557.40 प्रति औंस आ गया है.
डॉलर की मजबूती जारी
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि डॉलर के चढ़ने की वजह से एमसीएक्स में सोने की कीमत 73,500 रुपये के करीब गिरने के साथ कमजोरी बनी बनी हुई है. यूएस सीपीआई डाटा ने 2.4 फीसदी की तुलना में 2.6 फीसदी रहा है, जिससे डॉलर की मजबूती को बढ़ावा मिला है.
ये भी पढ़ें- 1 तोला में कितना ग्राम होता है सोना, जान लीजिए फिर कभी नहीं खाएंगे धोखा
फेड के फैसले का असर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद यूएस फेड ने ब्याज दरों में कटौती जारी रखी है. इस घटनाक्रम ने सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा दिया है.
क्यों बढ़ रही डॉलर की खरीद
आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की संरक्षण और विस्तारवादी नीतियों के चलते अमेरिकी डॉलर की खरीद बढ़ रही है. यहीं वजह है कि गोल्ड के रेट में लगातार गिरावट आ रही है.