1 जनवरी से बदल जाएंगे ये नियम, जेब करनी पड़ सकती है ढीली

नए साल में कई नियमों में बदलाव हो जाएंगे, जिनसे कुछ लोगों की जेब पर असर पड़ेगा, वहीं कुछ को सहूलियत भी मिलेगी. 1 जनवरी से एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव हो सकता है, वहीं विमान ईंधन (एविएशन फ्यूल) की कीमतें बढ़ने की संभावना है, जिससे खर्चे में बढ़ोतरी हो सकती है. दूसरी ओर, किसानों के लिए यह नए नियम फायदेमंद साबित होंगे.

1 जनवरी से बदल जाएगें ये नियम Image Credit: money9live.com

नया साल धीरे-धीरे करीब आ रहा है, और इस नए साल में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 1 जनवरी 2025 से एलपीजी सिलेंडर से लेकर पेंशन तक के नियम में बदलाव देखने को मिलेगा. साथ ही, यूपीआई लिमिट से लेकर किसानों की लोन लिमिट तक में बढ़ोतरी होगी. यहां हम आपको बताएंगे कि नए साल में क्या-क्या बदलने वाला है.

एलपीजी प्राइस

1 जनवरी 2025 से घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. हाल के दिनों में घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में उतार-चढ़ाव देखा गया है.

ईपीएस पेंशन

नए नियमों के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPS) के पेंशनभोगी अब 1 जनवरी से भारत के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे. यह बदलाव पेंशन निकालने को अधिक सुविधाजनक और सुलभ बना देगा.

यह भी पढें: गहरी नींद सोने में मदद करेंगे ये गैजेट, मुस्कुराहट के साथ होगी दिन की शुरूआत

UPI123Pay लिमिट में बढ़ोतरी

1 जनवरी 2025 से फीचर फोन यूजर्स के लिए UPI123Pay के लेनदेन की सीमा बढ़ जाएगी. वर्तमान में यह सीमा 5000 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 10,000 रुपये किया जाएगा.

मार्केट इंडेक्स एक्सपायरी डेट

1 जनवरी 2025 से सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स की एक्सपायरी डेट में बदलाव किया गया है. अब ये इंडेक्स, जो परंपरागत रूप से शुक्रवार को एक्सपायर होते थे, मंगलवार को एक्सपायर होंगे.

किसानों के लिए लोन सीमा में बढ़ोतरी

1 जनवरी 2025 से किसानों को बिना किसी गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. वर्तमान में यह सीमा 1.6 लाख रुपये है. यह बदलाव किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा और उन्हें अन्य जगहों से कर्ज लेने की जरूरत कम पड़ेगी.

जीएसटी में नए बदलाव

1 जनवरी 2025 से जीएसटी पोर्टल तक पहुंचने के लिए व्यवसायों को मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अपनाना होगा. इसके लिए ओटीपी से वेरिफिकेशन जरूरी होगा. साथ ही, ई-वे बिल केवल पिछले 180 दिनों के भीतर जारी दस्तावेजों के लिए ही बनाए जा सकेंगे.

एविएशन फ्यूल प्राइस

रेगुलर मासिक अपडेट के रूप में 1 जनवरी 2025 को एविएशन फ्यूल की कीमतों में संशोधन किया जाएगा. इस बदलाव से एयरलाइन टिकट की कीमतों पर असर पड़ सकता है, जिससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है.