घर में LPG सिलेंडर की हो सकती है किल्लत! होने जा रही है डिस्ट्रीब्यूटर्स की बड़ी हड़ताल; जानें मामला

LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन हड़ताल करने की तैयारी में है. दरअसल, एसोसिएशन ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर तीन महीने में उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे पूरे देश में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. उनकी मांग खासकर कमीशन बढ़ाने की है. यह फैसला भोपाल में शनिवार को एसोसिएशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया गया.

LPG Image Credit: Money 9

LPG distributors Strike: LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन हड़ताल करने की तैयारी में है. दरअसल, एसोसिएशन ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर तीन महीने में उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे पूरे देश में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. उनकी मांग खासकर कमीशन बढ़ाने की है. यह फैसला भोपाल में शनिवार को एसोसिएशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस शर्मा ने एक बयान में बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों से आए सदस्यों ने मांगों के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

अध्यक्ष बीएस शर्मा ने क्या कहां?

अध्यक्ष बीएस शर्मा ने कहा, “हमने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को डिस्ट्रीब्यूटर्स की मांगों के बारे में पत्र लिखा है. अभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलने वाला कमीशन बहुत कम है. यह उनकी ऑपरेशनल लागत के हिसाब से पर्याप्त नहीं है.” पत्र में कहा गया है कि एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर का कमीशन कम से कम 150 रुपये तक बढ़ाया जाना चाहिए. पत्र में यह भी बताया गया कि एलपीजी की आपूर्ति मांग और आपूर्ति के आधार पर होनी चाहिए. लेकिन तेल कंपनियां बिना मांग के गैर-घरेलू सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर को जबरन भेज रही हैं.

ये भी पढ़े: अलीगढ़ के इन 5 अरबपतियों का दुनिया में डंका; एक के साउंड बॉक्स का ठेले से लेकर 5-स्टार होटल तक यूज

उज्ज्वला योजना में भी कई समस्याएं

इसके अलावा, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर में भी कई समस्याएं हैं. एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि अगर तीन महीने में उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे पूरे देश में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे. यह हड़ताल एलपीजी आपूर्ति को प्रभावित कर सकती है. इससे आम लोगों को परेशानी हो सकती है. डिस्ट्रीब्यूटर का कहना है कि उनकी मांगें जायज हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कम कमीशन के कारण उनको बिजनेस चलाना मुश्किल हो रहा है.

हल निकालना है जरूरी

एसोसिएशन चाहते हैं कि सरकार और तेल कंपनियां उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द समाधान करें. ऐसे में अगर हड़ताल होती है तो इसका असर देशभर में एलपीजी की उपलब्धता पर पड़ सकता है. इसलिए, सरकार और डिस्ट्रीब्यूटर के बीच जल्द बातचीत होकर इस समस्या का हल निकलना जरूरी है.

ये भी पढ़े: अडानी पावर, TATA समेत इन 4 शेयरों में आ सकती है तेजी, फंडामेंटल्स में छिपा है मुनाफे का राज