स्टाइलिश के साथ पहनने में भी कंफर्ट हैं ये 5 ब्रांडेड Sneakers, कीमत भी किफायती

यूथ के बीच स्नीकर्स पहनने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोगों को मानना है कि स्नीकर्स पहनने में काफी आरामदायक होते हैं. ऐसे आज हम पांच ब्रांडेड स्नीकर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 699 रुपये से लेकर 1,499 रुपये के बीच है.

ये हैं 5 सस्ते sneakers. Image Credit: Freepik

आज कल मार्केट में कपड़े की तरह फुटवियर के भी बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिल रहे हैं. लोग अपनी पंसद और मैचिंग के हिसाब से शूज खरीद रहे हैं. किसी को रनिंग शूज पहनना पसंद है, तो किसी को स्पोर्ट्स और कैजुअल. लेकिन अब मार्केट में तेजी से स्नीकर्स जूतों का चलन पढ़ रहा है. अगर आप अभी स्नीकर्स शूज खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है, क्योंकि हम कुछ ऐसे स्नीकर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो देखने में स्टाइलिश हैं और उनकी कीमत भी किफाती है.

ये हैं 5 ब्रांडेड स्नीकर्स

Puma Unisex Black Sneakers: प्यूमा जूतों का बहुत बड़ा ग्लोबल ब्रांड है. इसके जूते की कीमत हजारों रुपये से शुरू होती है. कहा जाता है कि प्यूमा के जूते पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं. साथ ही देखने में भी स्टाइलिश लगते हैं. अगर आप इस कंपनी के स्नीकर्स खरीदना चाहते हैं, आपके पास अच्छा मौका है. प्यूमा का यूनिसेक्स ब्लैक स्नीकर्स अभी 1,299 रुपये में आ रहा है. इसका वजन भी काफी कम है.

सोर्स: freepik

Bata men’s sports sneakers: बाटा भारत की सबसे पुरानी और बड़ी कंपनी है. इसके जूते काफी मजबूत माने जाते हैं, क्योंकि इसकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है. अगर आप बाटा का स्पोर्ट्स स्नीकर्स खरीदना चाहते हैं, तो 700 रुपये से भी कम बजट आ जाएगा. अभी बाटा का मेन्स स्पोर्ट्स स्नीकर्स 699 रुपये में आ रहा है. ये स्नीकर्स कैज़ुअल आउटिंग और एक्सरसाइज करने के लिए बेहतर उपयोगी साबित हो सकते हैं.

Adidas lite racer rbn shoes: एडिडास की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन शूज ब्रांड में होती है. इसके जूते मजबूत और पहनने में आरामदायक माने जाते हैं. खास कर एडिडास के स्पोर्ट्सवियर काफी पसंद किए जाते हैं. इसके स्पोर्ट्सवियर वजन में काफी हल्के होते हैं. इसका डिजाइन भी काफी उमदा होता है. जूते के ऊपरी भाग जालीदार होता है, जिससे गर्मी के मौसम में भी यह एक बेहतरीन ऑप्शन बन गया है. इसके लाइट रेसर आरबीएन जूते 1,499 रुपये में आ रहे हैं.

Decathlon Quechua Men’s Sneakers: डेकाथलॉन Quechua मेन्स स्नीकर्स भी पहनने के लिहाज से काफी अच्छा होता है. खासकर हाइकिंग और ट्रैकिंग के लिए डेकाथलॉन के Quechua मेन्स स्नीकर्स को ज्यादा पसंद किया जाता है. इस कंपनी के जूते पहनने में आरामदायक और टिकाऊ होते हैं. ये स्नीकर्स बेहतरीन ग्रिप देते हैं और प्लेन या पहाड़ी इलाकों के लिए बेस्ट ऑपशन हैं. इसकी कीमत लगभग 1,299 रुपये है.

सोर्स: freepik

Sparx Men’s Sneakers: इसी तरह स्पार्क्स कंपनी भी स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली मेन्स स्नीकर्स बनाने के लिए जानी जाती है. उनके स्नीकर्स रोज़ाना पहनने के लिए परफ़ेक्ट हैं और कई रंगों में आते हैं. चाहे आप काम पर जा रहे हों या कैज़ुअल टहलने जा रहे हों, ये स्नीकर्स आपके हर आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करेंगे. स्पार्क्स मेन्स स्नीकर्स की क्वालिटी भी काफी अच्छी है. इसकी कीमत 1099 रुपये के आसपास है.