न्‍यू ईयर के लिए अच्छे ऑप्शन हैं ऋषिकेश के ये 5 रिसॉर्ट, जानें कितना है किराया

नए साल पर पार्टी के लिए शहर से दूर किसी जगह जाना चाहते हैं तो ऋषिकेश एक बेहतर विकल्‍प हो सकता है. यहां गंगा किनारे स्थित तमाम छोटे-बड़े रिसॉर्ट न्‍यू ईयर के लिए तैयार हैं, जिनमें डीजे नाइट से लेकर स्‍नैक्‍स समेत डिनर और ब्रेकफास्‍ट का भी इंतजाम हैं, तो कौन से रिसॉर्ट अच्छा ऑप्शन बन सकते हैं. यहां देखें पूरी डिटेल.

ऋषिकेश के 5 बेस्‍ट रिसॉर्ट, यहां कर सकते हैं इंजॉय Image Credit: freepik

नए साल पर अगर आप पार्टी का प्‍लान कर रहे हैं और शहर की भागम-भाग से दूर वादियों में समय गुजारना चाहते हैं तो ऋषिकेश बेस्‍ट जगह है. दिल्‍ली से लगभग 233 किलोमीटर दूर स्थित इस पहाड़ी इलाके में नेचर की खूबसूरती कूट-कूट कर भरी हुई है. यही वजह है कि यहां गंगा किनारे तमाम छोटे-बड़े रिसॉर्ट खुल गए हैं. ऐसे में न्‍यू ईयर पार्टी के लिए ये रिसॉर्ट पर्यटकों को कई तरह के ऑफर्स दे रहे हैं. यहां डीजे नाइट से लेकर ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर तक की व्‍यवस्‍था की गई है. यह हर बजट रेंज में उपलब्‍ध है. जिसकी कीमत 4000 रुपये से शुरू है.

ट्रिपी रिसॉर्ट (Treepie Resorts)

यह रिसॉर्ट ऋषिकेश के राम झूले से करीब 10 किमी दूर स्थित है. यहां आपको पूल से लेकर फ्री पार्किंग और वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. यहां आप नदी में स्विमिंग भी कर सकते हैं. साथ ही योगा, ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग और रिवर राफटिंग जैसी एक्टिविटीज के मजे ले सकते हैं. यहां बुफे ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. न्‍यू पार्टी पर खास डीजे नाइट का आयोजन होगा. आमतौर पर यहां 2 लोगों के लिए डीलक्‍स रूम की शुरुआती कीमत 7000 रुपये है, हालांकि पीक टाइम पर इसमें बदलाव हो सकते हैं.

शिवांश इन रिसॉर्ट (Shivansh Inn Resort)

यह रिसॉर्ट गंगा नदी से 11 मिनट के वॉकिंग डिस्‍टेंस पर है. यहां आपको फ्री ब्रेकफास्‍ट, वाई-फाई और पार्किंग मिलेगी. आप यहां साइकलिंग और गेम्‍स के मजे ले सकते हैं. यहां 2 लोगों के लिए सुपीरियर डबल ऑक्‍यूपेंसी वाले रूम की कीमत 3360 रुपये से शुरू है, जबकि डीलक्‍स फैमिली रूम की कीमत 6160 रुपये है.

शिवांश ग्रीन रिसॉर्ट (Shivansh Green Resort)

यह रिसॉर्ट ऋषिकेश के तपोवन में पड़ता है. यहां आपको वाई-फाई और पार्किंग की फ्री सुविधा मिलेगी. हालांकि यहां ब्रेकफास्‍ट के लिए अलग से चार्ज देना होगा. रिसॉर्ट का खुद का रेस्‍टोरेंट भी है जहां आप अपनी पसंद का खाना खा सकते हैं. माउंटेन व्‍यू वाले सुपर डीलक्‍स रूम की कीमत 5700 रुपये है, इसमें आपको बालकनी भी मिलेगी. इसी तरह दूसरी कैटेगरी के भी रूम हैं.

यह भी पढ़ें: कर्मचारियों को मालामाल करने वाली Razorpay का क्या है काम, जिससे मालिकों ने कमा लिए 8700 करोड़

द जंगल मिस्‍ट रिसॉर्ट (The Jungle Mist)

अगर आप नेचर लवर हैं, खासतौर पर हरियाली पसंद करते हैं तो नीलकंठ के सिलोगी रोड पर स्थित इस रिसॉर्ट में आप न्‍यू ईयर मना सकते हैं. यहां आपको बैम्‍बू कॉटेज और टेंट हाउस मिलेंगे. यहां आप कई गेम्‍स खेल सकते हैं, साथ ही डीजे नाइट का लुत्‍फ उठा सकते हैं. यहां आपको ब्रेकफास्‍ट से लेकर लंच और डिनर तक की सुविधा मिलेगी. यहां ठहरने की कीमत 6586 रुपये से शुरू है.

अंतरिक्ष रिसॉर्ट एंड रीट्रीट लग्‍जरी कॉटेजेस एंड कैंप (Antrix Resorts & Luxury Cottages)

ऋषिकेश से लगभग 28-29 किलोमीटर दूर स्थित इस रिसॉर्ट में आप कैंपिंग कर सकते हैं. न्‍यू ईयर पार्टी में आप यहां डीजे नाइट इंजॉय कर सकते हैं. यहां फ्री पार्किंग समेत ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. यहां के कॉटेज की शुरुआती कीमत 4704 रुपये है.

कैसे कराएं बुकिंग?

न्‍यू ईयर पार्टी के लिए इन रिसॉर्ट की बुकिंग सीधे इनकी वेबसाइट या मोबाइल नंबर के जरिए करा सकते हैं. आप चाहे तो ट्रैवल वेबसाइट मेक माई ट्रिप, ट्रिवागो, गोआईबिबो आदि से करा सकते हैं. यहां आपको बुकिंग में छूट भी मिल सकती है. ऊपर बताई गई कीमतें इन्‍हीं बुकिंग साइट्स पर आधारित हैं.