IPL में अपना जलवा बिखेर रहीं ये 6 महिलाएं, मिली है बड़ी जिम्मेदारी

IPL दुनिया का सबसे मशहूर और पैसों वाला क्रिकेट लीग है. IPL में 6 महिलाएं अपने काम से सबका ध्यान खींच रही हैं. इन महिलाओं का नाम मयंती लैंगर, साहिबा बाली, स्वेधा सिंह बहल, नशप्रीत सिंह, भावना बालकृष्णन और अंजुम चोपड़ा शामिल है. ऐसे में आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

IPL में अपना जलवा बिखेर रही ये 6 महिलाएं Image Credit: Money 9

Womens in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का शानदार आगाज हो चुका है. यह भारत में खेला जाने वाला एक बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है. IPL दुनिया का सबसे मशहूर और पैसों वाला क्रिकेट लीग है. IPL में 6 महिलाएं अपने काम से सबका ध्यान खींच रही हैं. इन महिलाओं का नाम मयंती लैंगर, साहिबा बाली, स्वेधा सिंह बहल, नशप्रीत सिंह, भावना बालकृष्णन और अंजुम चोपड़ा शामिल है. ऐसे में आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

मयंती लेंगर

मयंती लेंगर एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और एंकर हैं. वो स्टार इंडिया के लिए क्रिकेट मैचों की रिपोर्टिंग और होस्टिंग करती हैं. IPL में वो कमेंट्री और शो होस्ट करने के लिए मशहूर हैं. वो 16 साल से इस काम में हैं और लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है.

साहिबा बाली

साहिबा बाली एक एक्टर और स्पोर्ट्स एंकर हैं. उन्होंने फिल्मों और टीवी शो में काम किया है. IPL में वो स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग करती हैं. वो स्टार स्पोर्ट्स के खास शो को होस्ट करती हैं. साहिबा बाली IPL के नेशनल फीड प्रजेंटर के पैनल में शामिल है.

स्वेधा सिंह बहल

स्वेधा सिंह बहल एक टैलेंटेड महिला हैं. वो एक्टिंग, स्पोर्ट्स प्रेजेंटिंग और इवेंट होस्टिंग करती हैं. उन्होंने 1000 से ज्यादा इवेंट्स होस्ट किए हैं. साथ ही 520 से ज्यादा ब्रांड्स के साथ काम किया है. IPL में वो अपने शानदार अंदाज से स्टेज संभालती हैं. फिलहाल वे नेशनल फीड प्रजेंटर के पैनल में शामिल है.

अंजुम चोपड़ा

अंजुम चोपड़ा एक क्रिकेट कमेंटेटर और पुरानी क्रिकेटर हैं. उन्होंने 18 साल तक भारत के लिए 150 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले. वो भारत की पहली महिला थीं जिन्होंने वनडे में 1000 रन बनाए. अब वो IPL में कमेंट्री करती हैं.

नशप्रीत सिंह

नशप्रीत सिंह एक ऑस्ट्रेलियाई मॉडल और टीवी एंकर हैं. वो इंडिया में रहती हैं. वो IPL में स्टार स्पोर्ट्स के लिए होस्टिंग करती हैं. वो इंडिया में ‘प्रिटी सीक्रेट्स’ ब्रांड की चेहरा भी हैं.

भावना बालकृष्णन

भावना बालकृष्णन एक टीवी एंकर, क्रिकेट कमेंटेटर, सिंगर और डांसर हैं. वो स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती हैं और IPL में शो होस्ट करती हैं. मयंती लेंगर के बाद वो सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मानी जाती हैं. वे नेशनल फीड प्रजेंटर के पैनल में शामिल है.