HomeBusinessThese Are The Top Destinations For Indians Winter Vacations Airfare Has Increased By 80 Yet Bookings Are Still Going On
भारतीयों के Winter Vacation की ये हैं टॉप डेस्टिनेशन, 80% तक बढ़ा Airfare, फिर भी धड़ाधड़ बुकिंग जारी
इस साल सर्दियों में सैर-सपाटे के लिए भारतीयों ने दुनिया की कुछ चुनिंदा डेस्टिनेशन का रुख किया है. ट्रैवल बुकिंग एप Ixigo के मुताबिक भारतीयों ने जिन डेस्टिनेशन को चुना है, वहां के एयरफेयर में 80 से 100 फीसदी तक का उछाल आ चुका है. इसके बाद भी धड़ाधड़ बुकिंग चालू है. अगर आप भी किसी एक्साइटिंग डेस्टिनेशन की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो पहले ये जान लें कि इस बार भारतीयों का हुजूम किधर जा रहा है?
ट्रैवल ऐप Ixigo के आंकड़ों के मुताबिक इस साल सर्दियों के दौरान थाईलैंड, वियतनाम, लंदन और बाली भारतीयों की टॉप डेस्टिनेशन बनी हैं. आंकड़ों के मुताबिक 20 दिसंबर, 2024 से 2 जनवरी, 2025 तक बैंकॉक, फुकेट, अबू धाबी, कोलंबो, सिंगापुर, लंदन, वियतनाम, बाली और दुबई जैसी डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट बुकिंग में सालाना आधार पर 48 से 174 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
1 / 5
देश के अंदर घूमने वालों में से ज्यादातर लोगों ने जम्मू, श्रीनगर और देहरादून जैसे उत्तर भारत के प्रमुख हिल स्टेशनों पर जाने का फैसला किया किया है. इसके साथ ही, शिरडी, तिरुपति, अमृतसर और वाराणसी जैसे आध्यात्मिक स्थलों के लिए भी उड़ान बुकिंग में साल-दर-साल आधार पर 22 से 669 फीसदी तक की वृद्धि देखी गई है.
2 / 5
Ixigo आंकड़ों के मुताबिक एकतरफा हवाई किराये के लिहाज से देखें, तो मुंबई से हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम) जैसे कुछ मार्गों पर 30 दिन की अग्रिम खरीद तिथि (एपीडी) के आधार पर 6 फीसदी की वार्षिक वृद्धि हुई है. जबकि, मुंबई-फुकेत जैसे अन्य मार्गों पर 47 फीसदी की वार्षिक वृद्धि हो सकती है.
3 / 5
पहली बार ऐसा हुआ है कि भारतीयों ने मालदीव को सर्दियों में यात्रा के लिए टॉप 10 डेस्टिनेशन में जगह नहीं दी है. इस बार लोगों ने पारंपरिक जगहों की तुलना में मनोरंजक जगहों पर छुट्टियों बिताने को तरजीह दी है.
4 / 5
विंटर वेकेशन के लिए भारतीयों की टॉप डेस्टिनेशन की सूची में लंदन भी शामिल है. इसके अलावा लोग देश में भी खूब घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. AbhiBus एप के सीओओ रोहित शर्मा का कहना है कि साल के आखिर में इस बार बस से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. लोग ट्रैवल डेस्टिनेशन के साथ ही ग्रुप्स में स्प्रिचुअल डेस्टिनेशन को भी प्राथमिकता दे रहे हैं.