हल्दीराम में ये दिग्गज लगाने जा रहे 5,160 करोड़ रुपये का दांव, मस्क की स्पेस एक्स से है इसका सीधा कनेक्शन

एलन मस्क की स्पेसएक्स में निवेश करने वाली अल्फा वेव ग्लोबल अब हल्दीराम स्नैक्स फूड में 6 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है. ये खबर इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट से आई है. इससे पहले सिंगापुर की कंपनी टेमासेक ने हल्दीराम में करीब 9 फीसदी हिस्सा खरीदा था.

हल्दीराम में ये दिग्गज लगाने जा रहे 5,160 करोड़ रुपये का दांव Image Credit: Money 9

Haldiram: स्नैक कंपनी हल्दीराम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, एलन मस्क की स्पेसएक्स में निवेश करने वाली अल्फा वेव ग्लोबल अब हल्दीराम स्नैक्स फूड में 6 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है. ये खबर इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट से आई है. इससे पहले सिंगापुर की कंपनी टेमासेक ने हल्दीराम में करीब 9 फीसदी हिस्सा खरीदा था.

अल्फा वेव ये हिस्सेदारी 5,160 करोड़ रुपये में लेगी. इस डील के बाद हल्दीराम के मालिक अग्रवाल परिवार की हिस्सेदारी 85 फीसदी रह जाएगी. हालांकि, अभी न तो अल्फा वेव ने और न ही हल्दीराम ने इसे कंफर्म किया है. 

इन भारतीय कंपनियों में भी कर रखा है निवेश

अल्फा वेव ग्लोबल पहले फाल्कन एज कैपिटल के नाम से जानी जाती थी. ये कंपनी यूएई के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर शेख तहनून बिन जायेद से जुड़ी है. इनका बिजनेस साम्राज्य लाखों करोड़ रुपये का है. अगर ये डील हो जाती है तो भी अल्फा वेव को हल्दीराम के बोर्ड में जगह नहीं मिलेगी.

टेमसेक पहले से हल्दीराम में निवेश कर रही है. उसे कम से कम एक बोर्ड सीट मिल सकती है. अल्फा वेव ने स्पेसएक्स, लिफ्ट और क्लार्ना जैसी कंपनियों में पैसा लगाया है. भारत में उसने VLCC, लेंसकार्ट, चायोस और ड्रीम11 जैसी कंपनियों को सपोर्ट किया है.

भारत में स्नैक्स मार्केट का गणित

भारत का स्नैक मार्केट साल 2023 में 42,694 करोड़ रुपये का था. हल्दीराम भारत का सबसे बड़ा नमकीन ब्रांड है. ये कंपनी 500 से ज्यादा तरह के नमकीन, मिठाई, रेडी-टू-ईट फूड और ड्रिंक्स बेचती है. 2023-24 में हल्दीराम की कमाई 12,800 करोड़ रुपये रही. इसमें 2,580 करोड़ रुपये का EBITDA और 1,400 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट था. कंपनी की वैल्यू इसके सेल्स की 6.7 गुना है.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित

टेमसेक ने हल्दीराम में 86,000 करोड़ रुपये के वैल्यूशन पर डील की थी. अल्फा वेव के निवेश के बाद ये भारत के सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी डील्स में से एक होगा. शेख तहनून यूएई के बड़े बिजनेसमैन हैं और फर्स्ट अबू धाबी बैंक के चेयरमैन भी हैं. उनका बिजनेस 1.5 ट्रिलियन डॉलर का है.