इन लोगों को मिलेंगे रतन टाटा के ब्रांडेड कपड़े , रसोइए को भी दिया 1.5 करोड़ का गिफ्ट

रतन टाटा अपनी वसीयत में उन्होंने अपनी 10,000 करोड़ रुपए की संपत्ति का बड़ा हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए एक NGO को दे दिया. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने नौकरों, कर्मचारियों और पालतू कुत्ते टीटो की देखभाल के लिए भी खास इंतजाम किए.

Ratan Tata Wealth: रतन टाटा का निधन 9 अक्टूबर 2024 को 86 साल की उम्र में हो गया. अपनी वसीयत में उन्होंने अपनी 10,000 करोड़ रुपए की संपत्ति का बड़ा हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए एक NGO को दे दिया. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने नौकरों, कर्मचारियों और पालतू कुत्ते टीटो की देखभाल के लिए भी खास इंतजाम किए. रतन टाटा ने अपने लंबे समय के रसोइए राजन शॉ को ₹1 करोड़ का तोहफा दिया. साथ ही ₹51 लाख का कर्ज भी माफ कर दिया.

राजन शॉ के दिए इतने रुपए

राजन शॉ को उनके जर्मन शेफर्ड कुत्ते टीटो की जिंदगी भर देखभाल करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. इसके लिए ₹12 लाख अलग से दिए गए हैं. इसमें हर तिमाही ₹30,000 मिलेंगे. रतन टाटा अपने दयालु स्वभाव के लिए मशहूर थे. उन्होंने अपने ड्राइवर राजू लियोन को ₹1.5 लाख और ₹18 लाख का कर्ज माफ किया. उनके घर में काम करने वाले नौकरों, जैसे कार साफ करने वालों और चपरासियों को भी ₹15 लाख बांटने का निर्देश दिया. यह उनकी सेवा के सालों के हिसाब से मिलेगा.

इन्हें दिए जाएंगे ब्रांडेड कपड़े

रतन टाटा के ब्रांडेड कपड़े, जैसे Daks, Polo, Brooks Brothers, Brioni सूट और Hermes टाई, गरीबों में बांटने के लिए एनजीओ को दिए जाएंगे. उनके करीबी सहायक शांतनु नायडू का ₹1 करोड़ का एमबीए कर्ज माफ कर दिया गया. पड़ोसी जेक मालाइट का ₹23.7 लाख का कर्ज भी माफ किया गया. टाटा ट्रस्ट्स के ट्रस्टी दारियस खंबाटा और अन्य को वसीयत लागू करने के लिए ₹5 लाख प्रति व्यक्ति इनाम मिलेगा. उनकी सौतेली बहनें शिरीन और डियाना को उनकी संपत्ति का एक-तिहाई हिस्सा मिलेगा.

ये भी पढ़े: लाल किला, ताज महल, जामा मस्जिद; क्या वक्फ बोर्ड के पास, जान लें कौन है मालिक

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स ने FY25 में कुल 9,33,166 गाड़ियां बेचीं. यह FY24 के 9,69,340 से 4 फीसदी कम है. इसमें देश में 9,12,155 गाड़ियां (4% कम) और विदेश में 21,011 गाड़ियां (3 फीसदी ज्यादा) बिकीं. पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 5,56,263 (3% कम) और कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 3,76,903 (5% कम) रही. कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा कि FY25 का अंत कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के लिए अच्छा रहा.