Gold से वॉरेन बफे की दूरी के पीछे ये है राज! क्या आप भी सोने में करते हैं निवेश?
भारत में हमेशा सोने को एक कीमती एसेट के रूप में माना जाता है यही कारण है शादी ब्याह से लेकर इसे बुरे वक्त के लिए खरीदा जाता है. वहीं, भारतीय संस्कृति में तो सोने को पहनने का भी रिवाज है जो जितना समृद्ध होता है वो उतना ही सोना खरीदता और पहनता है.
वहीं इसे इंवेस्टमेंट के लिहाज से भी बेहतर विकल्प माना गया है. यही कारण है चढ़ते दामों में लोग इसमें खूब पैसा लगा भी रहे है और मुनाफा भी कमा रहे हैं. लेकिन एक शख्स जो दिग्गज निवेशक भी हैं, और जिसके निवेश मंत्र को हर कोई अपनाता है- वे सोने में निवेश को लेकर अलग ही राय रखते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं Warren Buffett की. क्या है सोने में निवेश को लेकर Warren Buffett की राय. आइए आपको बताते हैं इस वीडियो में.
सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. ट्रंप की टैरिफ के बाद से गोल्ड की कीमतों में जोरदार तेजी आई है.