1849 KM सड़क, 1364 करोड़ की कमाई, कुबेर का खजाना है ‘नई जीटी रोड’
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक आंकड़ा जारी किया है. इस आंकड़े में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह हाईवे सरकार को करोड़ों रुपये कमा कर दे रहा है. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Toll Collection: भारत में सड़कों का इतिहास बहुत पुराना और रोचक है. प्राचीन काल में 2800 ईसा पूर्व से ही मोहनजोदड़ो और हड़प्पा जैसी सभ्यताओं में इसके प्रमाण मिलते हैं. मौर्य और गुप्त काल में भी अच्छी सड़कें बनीं. चंद्रगुप्त की 2400 किमी लंबी सड़क इतिहास के पन्नों में दर्ज है. मुगल और पठान शासकों द्वारा बनाई गई ग्रैंड ट्रंक रोड को कौन भूल सकता है. इस दौर के बाद सड़क बनाने की जिम्मेदारी अंग्रेजों ने अपने हाथों में ले ली. पुरानी सड़कों को पक्का करने का काम जोरों-शोरों से होने लगा.
भारत सरकार ने बनाई कई शानदार सड़कें
इसी इतिहास को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार ने कई शानदार सड़कें बनाई. अब इनमें से एक ऐसी ही सड़क सरकार के लिए कुबेर का खजाना बन गई है. दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक आंकड़ा जारी किया है. इस आंकड़े में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह हाईवे सरकार को करोड़ों रुपये कमा कर दे रहा है. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
आपको ये भी पढ़ना चाहिए: ताबड़तोड़ कमाई कर रहे टोल प्लाजा, 5 साल में किया 14 हजार करोड़ का कलेक्शन
सरकार को बना दिया मालामाल
NH 48 पर बने 4 टोल प्लाजा ने सरकार को मालामाल कर दिया है. पिछले एक साल में इन टोल प्लाजा से कुल 1364 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. वहीं, पिछले 5 सालों में इन टोल प्लाजा ने 6820 करोड़ रुपये की कमाई की है. इन टोल प्लाजा का नाम भरथाना (गुजरात), शाहजहांपुर (राजस्थान), चौरासी (गुजरात) और जयपुर प्लाजा (राजस्थान) है. अकेले भरथाना टोल प्लाजा से पिछले 5 सालों में कुल 2043.81 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए.
वहीं, शाहजहांपुर से भी 2043.81 करोड़ रुपये, चौरासी से 1272.57 करोड़ रुपये और जयपुर प्लाजा से 1611.19 करोड़ रुपये कलेक्ट हुए. इन टोल प्लाजा के बीच की दूरी 1849 KM है. वैसे तो ग्रैंड ट्रंक रोड भारत की सबसे पुरानी रोड है. इसने सरकार के खूब खजाने भरे. लेकिन अब यह ‘नई जीटी रोड’ सरकार को मालामाल कर दिया है.
इन टोल प्लाजा ने भी किया मालामाल
भारत के टॉप 10 टोल प्लाजा ने पिछले 5 सालों में लगभग 14 हजार करोड़ रुपये कलेक्ट किए हैं. ये टोल प्लाजा देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित हैं. लोकसभा में 20 मार्च को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने यह जानकारी दी. ग्रैंड ट्रंक रोड, जो पूर्वी तट पर चलने वाली एनएच है. यह भारत का सबसे लंबा हाईवे है. पिछले 5 सालों (2019-20 से 2023-24) में इसने 2043.81 करोड़ रुपये इकट्ठा किए. 2023-24 में उसने सबसे ज्यादा, यानी 472.66 करोड़ रुपये कमाए.
Latest Stories

16.1 ओवर में 191 रन बनाकर लखनऊ ने हैदराबाद को हराया, पूरन और मिचेल मार्श ने खेली धमाकेदार पारी

ट्रंप के टैरिफ से क्या 2 अप्रैल को मचेगी उथल-पुथल? पीयूष गोयल ने कही ये बात

2.5 लाख करोड़ का हुआ भारत का मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर, एड रेवेन्यू 8.1 फीसदी बढ़ा
