TikTok पर एक भारतीय का होगा कंट्रोल ! जानें कौन हैं अरविंद जो इस रेस में शामिल
एक अमेरिकी सर्च इंजन स्टार्टअप, Perplexity AI ने TikTok US, चीनी स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म की मूल कंपनी ByteDance के साथ विलय करने का ऑफर पेश किया है. अमेरिका में 170 मिलियन से अधिक टिकटॉक के यूजर्स हैं.
Perplexity AI-TikTok US: चीन का पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक पर अब अमेरिका में तलवार लटक गई है. हालांकि, नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस को फौरी राहत देने का ऐलान किया है. लेकिन एक चीज तो लगभग तय है कि बाइटडांस अमेरिका में कारोबार करने के लिए अपने शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर में बदलाव करना होगा. इसके लिए उसे या तो किसी को साझेदार बनाना होगा या बेचनी पड़ेगी. शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर में बदलाव की संभावना अधिक बन रही है, क्योंकि एक अमेरिकी सर्च इंजन स्टार्टअप ने मर्जर के लिए बोली लगा दी है. जिस कंपनी ने टिकटॉक को विलय के लिए ऑफर दिया है, उसका को-फाइंडर भारतीय मूल का एक अमेरिकी है. उसने भारत के IIT से पढ़ाई की है और अब उसने टिकटॉक पर अधिकार जमाने के लिए ताल ठोक दिया है.
बैन के बाद शुरू हुई सर्विस
बैन के बाद टिकटॉक ने अमेरिका में फिर से अपनी सर्विस शुरू कर दी है. नव-निर्वाचित राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप प्रतिबंधों में देरी करने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी करने की की घोषणा की, जिससे टिकटॉक की चीनी मूल कंपनी बाइटडांस को यू.एस. में खरीदार खोजने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है. एक अमेरिकी सर्च इंजन स्टार्टअप, Perplexity AI ने TikTok US, चीनी स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म की मूल कंपनी ByteDance के साथ विलय करने का ऑफर पेश किया है.
कौन हैं अरविंद श्रीनिवास
पेरप्लेक्सिटी एआई के सीईओ अरविंद श्रीनिवास भारतीय मूल के अमेरिकी हैं. श्रीनिवास के पास आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दोहरी डिग्री (बी.टेक और एम.टेक) है. उन्होंने OpenAI में एक रिसर्च इंटर्न के रूप में अपना करियर शुरू किया था. बाद में गूगल और डीपमाइंड जैसी प्रमुख टेक कंपनियों में इसी तरह की भूमिकाएं निभाईं.
ओपन एआई के साथ इंटर्नशिप के बाद 2019 से 2021 के बीच श्रीनिवास ने डीप माइंड और गूगल के साथ काम किया और फिर 2021 में सैम ऑल्टमैन की कंपनी में वापस आ गए. एक साल बाद, श्रीनिवास ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और अगस्त 2022 में पेरप्लेक्सिटी एआई के सह-संस्थापक सीईओ बन गए. पेरप्लेक्सिटी एआई सिलिकॉन वैली में एआई स्पेस में हलचल मचा रहा है. कंपनी का मौजूदा वैल्यूएशन 500 मिलियन डॉलर से अधिक है और अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस इसके निवेशकों में से एक हैं.
यह भी पढ़ें: मेलानिया के मीम कॉइन ने क्रिप्टो जगत में मचाई हलचल, डोनाल्ड ट्रंप का Memecoin धाराशायी
क्या करती है Perplexity AI
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सर्च इंजन स्टार्टअप Perplexity AI ने TikTok US के साथ Perplexity के विलय के लिए TikTok की चीनी मूल कंपनी ByteDance को एक बिड पेश की है. अरविंद श्रीनिवास Perplexity AI के सीईओ और को-फाउंडर हैं. उन्होंने 2022 में एंडी कोनविंस्की, डेनिस याराट्स और जॉनी हो के साथ मिलकर कंपनी की स्थापना की थी.
मर्जर का प्लान
रिपोर्ट के अनुसार, TikTok US, Perplexity के साथ विलय करेगा और New Capital Partners के साथ पार्टनरशिप में एक नई यूनिट का गठन करेगा. इस व्यवस्था से ByteDance के मौजूदा निवेशकों को Perplexity की वीडियो क्षमताओं को बढ़ाते हुए इक्विटी हिस्सेदारी बनाए रखने की अनुमति मिलेगी. Perplexity AI का मानना है कि उसके प्रस्ताव के सफल होने की प्रबल संभावना है और इस बात पर जोर दिया कि इसमें सीधे बिक्री के बजाय मर्जर का रास्ता अपनाया जाएगा.
17 करोड़ यूजर्स
अमेरिका में 170 मिलियन से अधिक टिकटॉक के यूजर्स हैं. कंपनी ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि टिकटॉक 19 जनवरी को बंद हो जाएगा. क्योकि बाइडेन प्रशासन ने ऐप्पल और गूगल जैसी कंपनियों को यह आश्वासन नहीं दिया था कि उन्हें टिकटॉक को होस्ट करने के चलते कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.
हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म को 90-दिन का राहत प्रदान करेंगे. इसके बाद रविवार को TikTok ने अमेरिका में अपनी सर्विस शुरू कर दी. प्रमुख ऐप स्टोर द्वारा TikTok को हटाने के कुछ ही घंटों बाद यह उलटफेर हुआ. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर 19 जनवरी की सुबह पोस्ट किया कि वह कार्रवाई को रोकने के लिए 20 जनवरी को एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे, जिससे डील लिए अधिक समय मिल सके.
बेचने का नहीं है प्लान
पेरप्लेक्सिटी एआई और बाइटडांस के बीच किसी भी संभावित लेन-देन को पूरा होने में महीनों लग सकते हैं. बाइटडांस ने सार्वजनिक रूप से संकेत दिया है कि वह टिकटॉक को अमेरिका को नहीं बेचेगा, यही कारण है कि पेरप्लेक्सिटी एआई का मानना है कि उसके पास अपनी बोली के साथ एक मौका है. क्योंकि प्रस्ताव बिक्री के बजाय विलय का है.
सूत्रों का मानना है कि फेयर प्राइस ’50 अरब डॉलर से अधिक है’, लेकिन प्रस्ताव से जुड़े फाइनल नंबर आंशिक रूप से इस बात से तय होंगे कि बाइटडांस के मौजूदा शेयरधारकों में से कौन नई यूनिट का हिस्सा बने रहना चाहता है और कौन कैश आउट चाहता है.
TikTok को लगा था झटका
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (17 जनवरी) को TikTok को करारा झटका देते हुए उस कानून को रोकने से इनकार कर दिया था, जिसके तहत वीडियो ऐप को या तो इसकी चीनी मूल कंपनी बाइटडांस द्वारा बेचा जाना चाहिए या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर अमेरिका में बैन का सामना करना होगा.