Kalyan Jewellers और Tanishq में कौन बड़ा, जानें किसकी कमाई और स्टोर ज्यादा

ज्‍वेलरी सेग्‍मेंट में kalyan jwellers और tanishq एक बड़ा नाम है, एक जहां साउथ इंडिया में दबदबा रखता है, वहीं दूसरे की पॉपुलैरिटी नॉर्थ इंडिया में है. तो मार्केट कैप से लेकर रेवेन्‍यू में कौन है किस पर भारी आइए जानते हैं.

kalyan jwellers vs tanishq कौन है किस पर भारी Image Credit: freepik

ज्‍वेलरी कंपनी की बात आते ही तनिष्‍क और कल्‍याण ज्‍वेलर्स का नाम जेहन में आता है. टाटा ग्रुप के तनिष्‍क का दबदबा जहां भारत के नॉर्थ एरिया में है. वहीं कल्‍याण ज्‍वेलर्स का दबदबा साउथ इंडिया में हैं. दोनों कंपनियों में आगे बढ़ने की होड़ रहती है, यही वजह है कि देश से लेकर विदेश में भी इनका सिक्‍का चलता है. तनिष्‍क की यूसएपी उसके आधुनिक डिजाइन और क्‍वालिटी है, जबकि कल्‍याण ज्‍वेलर्स परंपरागत डिजाइनों पर फोकस करता है. मगर पिछले कुछ दिनों से कल्‍याण ज्‍वेलर्स में हलचल मची हुई है. कंपनी पर इनकम टैक्‍स के छापे से लेकर एक प्रमोटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की बात सामने आई. जिसके बाद से ही कल्‍याण ज्‍वेलर्स के शेयर धड़ाम हो गए. हालांकि कंपनी ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में 2025 की शुरुआत से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं.1 जनवरी से 3 हफ्ते के अंदर कंपनी के शेयरों में 35% की गिरावट आ चुकी है. मंगलवार यानी 21 जनवरी 2025 को भी इसके शेयर 8.01% गिरकर 488.35 पर बंद हुए. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ज्‍वेलरी इंडस्‍ट्री का ये उभरता हुआ ब्रांड किस पायदान पर है और तनिष्‍क से ये कितना पीछे है.

कितने है कल्‍याण ज्‍वेलर्स और तनिष्‍क के शोरूम?

कल्याण ज्वेलर्स के भारत और मिडिल ईस्‍ट में 150 रिटेल स्टोर हैं. इसकी 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कंपनी की मजबूत उपस्थिति है. कल्‍याण ज्‍वेलर्स की मौजूदगी महज भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. 30 जून, 2020 तक कंपनी के संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत और ओमान में फैले गल्‍फ देशों में 30 शोरूम हैं. तनिष्‍क की बात करें तो देश में इसके कुल 152 स्‍टोर्स हैं, जिनमें मुंबई में 28, दिल्‍ली में 18, बेंगलुरु में 24, हैदराबाद में 16, लखनऊ में 7, चेन्‍नई में 21, पुणे में 12, कोलकाता में 15, पटना में 7 और जयपुर में 4 स्टोर्स शामिल हैं.

किसका ज्‍यादा है मार्केट कैप?

यह भी पढ़ें: कौन है कल्‍याण ज्‍वेलर्स का मालिक, एक चूक पड़ गई कंपनी पर भारी, एक हफ्ते में डूबे 16606 करोड़

कितना है रेवेन्‍यू, प्रॉफिट और नेटवर्थ?

कल्‍याण ज्‍वेलर्स का रेवेन्‍यू सितंबर 2024 में 6,091 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था, जो जून 2024 में 5,558 करोड़ था. कंपनी का प्रॉफिट 2024 जून के मुकाबले सितंबर में घटा है, उस दौरान कंपनी को 178 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था, जब‍कि सितंबर 2024 में यह महज 130 करोड़ रुपये था. कंपनी की नेटवर्थ 2024 में 4,188 करोड़ रुपये थी, जबकि 2023 में यह 3,634 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी.