आज इतने रुपये में मिल रहा 10 ग्राम सोना, 24 कैरेट गोल्ड के लिए कितना करना होगा खर्च?
गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ने और डॉलर की मजबूती के कारण. 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए GST सहित 82,722 रुपये और बिना GST के 80,283 रुपये है.
Gold Price Today: देश में शादियों का सीजन एक बार फिर से जल्द ही शुरू होने वाला है. इसलिए लोगों की नजरें फिर से सोने के चढ़ते-उतरते भाव पर टिक गई हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती मांग और डॉलर की मजबूती के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है. बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 82,722 रुपये है. बुधवार को दिल्ली में सोने की कीमत 80,000 रुपये के आंकड़े को छू गई थी.
आज की कीमत
आजकल सोना आप आसानी से किसी भी पेमेंट ऐप से खरीद सकते हैं. गुरुवार की यानी आज सुबह पेटीएम पर 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 80,283 रुपये है. वहीं, अगर इस पर लगने वाले तीन फीसदी जीएसटी को जोड़ दें, तो 10 ग्राम सोने की कीमत 82,722 रुपये हो जाएगी.
8 जनवरी का भाव
एमसीएक्स पर 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना 77,438 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना ₹78,850 रुपये पर बंद हुआ. 22 कैरेट सोने की कीमत ₹72,290 रुपये रही.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का प्रदर्शन
बुधवार को सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट आई. कॉमेक्स पर सोना 2662.30 डॉलर प्रति औंस पर और गोल्ड स्पॉट 2647.51 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था.
चांदी की कीमतें
बुधवार को चांदी की वैश्विक कीमतों में हल्की बढ़त देखी गई. कॉमेक्स पर चांदी 30.72 डॉलर प्रति औंस और हाजिर भाव 30.07 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.
ये भी पढ़े- इस राज्य में अब नहीं मिलेगी किंगफिशर बीयर, जानें- कंपनी ने क्यों रोक दी सप्लाई
चीन की मांग ने बढ़ाई कीमत
चीन में सोने की बढ़ती मांग के कारण बुधवार को सोने की कीमतों में उछाल आया. दिसंबर से चीन ने लगातार दूसरे महीने अपने भंडार में सोना जोड़ा. विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2024 में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने मिलकर 53 टन सोना अपने भंडार में जोड़ा, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 टन सोना शामिल किया.
चीन का लगातार सोना खरीदना कीमती धातु के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है. व्यापारियों का कहना है कि ट्रम्प के व्हाइट हाउस में लौटने के बाद, चीन अपने भंडार को और विविधता देने के लिए सोना खरीदना जारी रख सकता है. इससे उम्मीद है कि सोने की कीमतों में तेजी देखी जाएगी.