न्यू ईयर से पहले सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में भी बंपर उछाल
दिल्ली में गुरुवार यानी 26 दिसंबर को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 300 रुपये महंगी होकर 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, वैश्विक बाजारों में कीमतों में मजबूती के कारण यह बढ़ोतरी हुई है.
देश की राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार यानी 26 दिसंबर को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 300 रुपये महंगी होकर 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, वैश्विक बाजारों में कीमतों में मजबूती के कारण यह बढ़ोतरी हुई है. वहीं मंगलवार को मंगलवार को सोना 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. साथ ही क्रिसमस के चलते बुधवार को कमोडिटी बाजार बंद रहा.
99.5% शुद्धता वाले सोने के दाम
99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले बंद भाव 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
व्यापारियों की राय
व्यापारियों का मानना है कि विदेशी बाजारों में पॉजिटिव रुझान ने सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाई है. साथ ही क्रिसमस के बाद बाजारों में कारोबार शुरू होने और डॉलर में हल्की कमजोरी के चलते भी सोने की कीमत में उछाल देखा गया है.
क्या कहना है एक्सपर्सट का ?
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के कारण निवेशक सतर्क हैं. हालांकि, दरों में कटौती की धीमी संभावना ने कीमतों पर सीमित असर डाला है. वहीं कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा, “मजबूत अमेरिकी डॉलर और बाजार में बढ़ती जोखिम भावना के कारण सोने पर दबाव बना हुआ है. कीमतें 2,640 डॉलर प्रति औंस के ऊपर स्थिर हैं. छुट्टियों के कारण कारोबार सीमित दायरे में हो रहा है.”
वैश्विक तनावों के चलते कीमतों पर पड़ रहा असर
जानकारों का मानना है कि , रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक तनावों के चलते निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं. इसका असर सोने और चांदी की कीमतों पर पड़ा है. जिसके चलते कॉमेक्स बाजार में सोना वायदा 9.10 डॉलर (0.35%) बढ़कर 2,644.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.