समृद्धि एक्सप्रेसवे पर सफर 19 फीसदी महंगा हुआ, कार से लेकर बस के लिए कितना देना होगा टोल

MSRDC ने समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल में 19 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा. नई दरों के मुताबिक हल्के वाहनों पर प्रति किलोमीटर 2.06 रुपए चुकाने होंगे. वहीं हल्के कमर्शियल वाहनों पर 3.32 रुपए चुकाने होंगे. दो एक्सेल वाले भारी वाहनों को 6.97 देने होंगे.

टोल प्लाजा Image Credit: tv9

Samruddhi Mahamarg expressway toll hike: महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, MSRDC ने समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल में 19 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा. यह बढ़ी हुई टोल दरें मुंबई और नागपुर के बीच एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने वाले लोगों को प्रभावित करेंगी. समृद्धि एक्सप्रेस वे की लंबाई 701 किलोमीटर है. यह मुंबई से नागपुर तक की यात्रा को केवल आठ घंटे में पूरा करता है.

इतनी हुई बढ़ोतरी

नई दरों के मुताबिक हल्के वाहनों पर प्रति किलोमीटर 2.06 रुपए चुकाने होंगे. वहीं हल्के कमर्शियल वाहनों पर 3.32 रुपए चुकाने होंगे. दो एक्सेल वाले भारी वाहनों को 6.97 देने होंगे. इसके अलावा तीन एक्सेल वाले भारी वाहनों पर 7.60 रुपए चुकाने होंगे. हेवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी पर 10.93 रुपए चुकाने होंगे. सात या उससे अधिक एक्सेल वाले ओवरसाइज वाहन पर 13.30 टोल लगेगा.

वाहन प्रकारपूर्व टोल (रुपए में.)नया टोल (रुपए में.)
हल्के वाहन1,0801,290
हल्के कमर्शियल वाहन1,7452,075
बसें और दो-एक्सल ट्रक3,6554,355
तीन-एक्सल कमर्शियल वाहन3,9904,750
एक्स्ट्रा-हेवी वाहन6,9808,315

ऐसे में नागपुर से इगतपुरी तक हल्के वाहनों का टोल 1,080 रुपए से बढ़कर 1,290 रुपए हो जाएगा. हल्के कमर्शियल वाहनों का टोल 1,745 रुपए से बढ़कर 2,075 रुपए हो जाएगा. वहीं बसों और दो-एक्सल ट्रकों का टोल 3,655 रुपए से बढ़कर 4,355 रुपए हो जाएगा. तीन-एक्सेल कमर्सियल वाहनों का टोल 3,990 रुपए से बढ़कर 4,750 रुपए हो जाएगा. एक्स्ट्रा-हैवी वाहनों का टोल अब 6,980 से बढ़कर 8,315 रुपए हो जाएगा.

16 घंटे की यात्रा घटकर हो जाएगा सिर्फ आठ घंटे

समृद्धि एक्सप्रेस वे का अंतिम 76 किलोमीटर हिस्सा इगतपुरी से आमने तक अभी खुला नहीं है. फिलहाल यात्री 625 किलोमीटर तक इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल कर सकते हैं और पूरी 701 किलोमीटर एक्सप्रेसवे के खुलने पर नागपुर से ठाणे तक की यात्रा का समय 16 घंटे से घटकर सिर्फ आठ घंटे रह जाएगा. ऐसे में महाराष्ट्र के लोगों के लिए ये वरदान से कम नहीं होगा. वहीं दूसरी तरफ टोल बढ़ने से लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित